प्रशासन को मिली नप की गृहकर और बिल्डिंग शाखा में पैसे लेकर काम करने की शिकायतें
थानेसर नगर परिषद की गृहकर और बिल्डिंग शाखा में पैसे लेकर या बिना किसी कारण के काम रोकने की शिकायतें जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिल रही हैं।

फोटो संख्या : 22 -ईओ बलबीर रोहिला ने ली कर्मचारियों की बैठक, चेताया-बिना ठोस कारण के फाइल रोकी या पैसे लिए तो होगी कार्रवाई
-दबाव में आकर काम नहीं करने का पाठ भी पढ़ाया जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर नगर परिषद की गृहकर और बिल्डिंग शाखा में पैसे लेकर या बिना किसी कारण के काम रोकने की शिकायतें जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिल रही हैं। सोमवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में नप अधिकारियों की क्लास ली। इसके बाद नप कार्यकारी अधिकारी ने कार्यालय में दोनों ही शाखाओं के कर्मचारियों की बैठक ली।
उन्होंने साफ-साफ कहा कि थानेसर नगर परिषद में काम न होने या देरी से होने की शिकायतें मिल रही हैं। उयदि किसी कर्मचारी के खिलाफ पैसे लेकर या फिर बिना किसी वाजिब कारण के काम रोकने की शिकायत मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खासकर एनडीसी पेंडेंसी को लेकर उन्होंने चेतावनी दी। कर्मचारियों ने बताया कि कई प्रापर्टी डीलर बिना वजह ब्रांच में आकर उन्हें परेशान करते हैं। कागजात पूरे नहीं होने पर बड़े अधिकारियों व राजनेताओं के नाम पर धमकाते हैं और बिना पूरे कागजात के काम करने के लिए कहते हैं।
एनडीसी से संबंधित कोई फाइल पेंडिंग नहीं : बलबीर
थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने कहा कि उनके स्तर पर एनडीसी से संबंधित किसी प्रकार की कोई पेंडेंसी नहीं है। जितनी फाइलें उनके पास आती है उनके कागजात पूरी तरह से चेक करने के बाद ही संबंधित व्यक्ति का काम किया जाता है। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि कई बार किसी व्यक्ति के कागजात पूरे नहीं होते और जब उन्हें कागजात पूरे करने के लिए कहा जाता है इस वजह से काम में देरी होती है जिसका वह स्वयं ही जिम्मेदार होता है।
बिचौलिए के बहकावे में न आएं
रोहिला ने कहा कि जब तक संबंधित व्यक्ति सरकार के निर्देशानुसार फाइल पूरी नहीं करता तब आप किसी भी प्रकार के दवाब में न आएं। यदि आपके ऊपर कोई नाजायज दबाव बनाता है तो वह सीधे उन्हें बताएं। वहीं उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे भी किसी डीलर या अन्य बिचैलिए के बहकावे में न आकर स्वयं ही अपना काम करवाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में आएं। इसके बाद यदि कोई कर्मचारी बेवजह काम रोकता है तो निसंकोच उनसे आकर मिलें। कार्यकारी अधिकारी ने कर्मचारियों को आदेश दिए कि आप अपनी ब्रांच में जो भी काम होता है उसके काम के लिए कौन-कौन से कागजात चाहिए, उसका प्रिटआउट बाहर चस्पाएं, ताकि लोगों को बार-बार कागजात के लिए कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस मौके पर नप के सचिव अजीत अरोड़ा, एक्सइएन सुरेंद्र कुमार, म्युनिसिपल इंजीनियर नवीन कुमार, केएल बठला, अनूप सिंह, क्लर्क राकेश कुमार, देवव्रत, अमित, सलिद्र, रवि खरबंदा, कुंजन व चंद्र छाबड़ा मौजूद रहे।
Edited By Jagran