समाजसेवा में फिनिक्स ने स्थापित किए नए आयाम : सुधा
थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि फिनिक्स क्लब हमेशा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहता है। जिला प्रशासन और समाज को जब भी किसी सहयोग की जरूरत होती है तो फिनिक्स क्लब सेवा के लिए हमेशा सबसे अगली पंक्ति में खड़ा मिलता है और जरूरत पड़ते ही उस काम को पूरा कर देता है।

फोटो संख्या : 11, 12, 21 - फिनिक्सियन विनीत अग्रवाल बने क्लब के प्रधान
- फिनिक्स क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि फिनिक्स क्लब हमेशा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहता है। जिला प्रशासन और समाज को जब भी किसी सहयोग की जरूरत होती है तो फिनिक्स क्लब सेवा के लिए हमेशा सबसे अगली पंक्ति में खड़ा मिलता है और जरूरत पड़ते ही उस काम को पूरा कर देता है। वह रविवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में फिनिक्स क्लब के इंस्टालेशन सेरेमनी में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। नवनियुक्त प्रधान फिनिक्सियन विनीत अग्रवाल को बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा कार्यों को गति देने के लिए इस क्लब का गठन पांच साल पहले किया गया था। इतने कम समय में ही क्लब ने जिला ही नहीं प्रदेश भर में सेवा के नए आयाम स्थापित कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। थानेसर शहर को सुंदर बनाने की बात हो या किसी जरूरतमंद तक सहयोग पहुंचाने की बात हो, आज तक फिनिक्स क्लब ने सभी कार्यों को समय से पहले पूरा कर पूरे समाज को प्रेरणा देने का काम किया है। उन्होंने समाजसेवा के कार्यों के लिए क्लब के पदाधिकारियों को साधुवाद देने के साथ-साथ हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
समाज को मिल रही प्रेरणा : डा. खैहरा
शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड एवं जन नायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविद्र खैहरा ने कहा कि फिनिक्स क्लब के सेवा कार्यों से पूरे समाज को प्रेरणा मिल रही है। पर्यावरण से लेकर शिक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रचार को लेकर भी क्लब की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वह हमेशा क्लब के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। क्लब की ओर से उन्हें भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह उसे खुशी-खुशी पूरा करने का काम करेंगे।
साल के कार्यो का ब्योरा किया प्रस्तुत
निवर्तमान प्रधान अमित अरोड़ा ने साल भर के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। समाजसेवी श्रीलाल द्वारा सेवक मंडल के प्रधान केके पाठक ने भी क्लब के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर क्लब के सदस्य धीरज गुलाटी, विशाल मदान, विजेश एलाहबादी, दिनेश छाबड़ा, जितेंद्र मैहता, रविनंदन आहुजा व विवेक कक्कड़ मौजूद रहे।
नवनियुक्त कार्यकारिणी को प्रधान ने दिलवाई शपथ
प्रधान फिनिक्सियन विनीत अग्रवाल ने सचिव नरेश सिगला, कोषाध्यक्ष डा. राजेश वधवा, महिला विग की प्रधान पूजा अग्रवाल, सचिव शशी एहलावादी, जूनियर विग टिनिक्स की प्रधान देवाशी छाबड़ा को शपथ दिलवाई। इसके साथ ही क्लब के साथ जुड़े दो नए परिवार राजेश पोपली और अनिल सिगला को सदस्यता शपथ दिलवाई। नवनियुक्त प्रधान ने पूरी लग्न से जिम्मेदारी निभाने और क्लब की ओर से किए जा रहे समाजसेवा कार्यों में और तेजी लाने की बात कही।
Edited By Jagran