जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कोविड 19 के चलते बंद पड़ी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में कुवि परिसर में मंगलवार को विद्यार्थियों की अच्छी खासी चहल-पहल दिखी। कुवि प्रशासन की ओर से निर्देश मिलने पर तकनीकी और साइंस विषयों की प्रेक्टिकल कक्षाएं शुरू हो गई हैं। मंगलवार को ज्योग्राफी व अन्य कई विषयों में शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए प्रेक्टिकल कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने से काफी चहल-पहल रही।
गौरतलब है कि कोविड 19 के चलते मार्च माह में लागू किए लॉकडाउन के बाद से ही कुवि के सभी विभागों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद कर दी गई थी। इसके बाद कई विभागों में सिलेबस भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूरा किया गया और परीक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से ही ली गई है। अब कोरोना के मामलों में कुछ राहत बाद नियमों में ढील मिलने पर कई प्रेक्टिकल विषयों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए शारीरिक दूरी के नियम को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अलग-अलग बैच में बुलाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को कई विभागों में कक्षाएं लगाई गई हैं। इससे पहले भी शोधार्थियों को अपने काम के लिए विभागों में बुलाया जा रहा है। ऐसे में कक्षाएं शुरू होने के बाद विद्यार्थियों ने भी राहत की सांस ली हैं। विद्यार्थी भी शिक्षकों की सलाह पर अपनी कक्षाओं में पहुंच रहे हैं। कक्षाओं में प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। इसके लिए सभी क्लास रूम को सैनिटाइज भी किया गया है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO