सात एमएम बारिश से ठिठुरी धर्मनगरी, दिनभर चली बूंदाबांदी
पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच वीरवार को हुई करीब सात एमएम बारिश ने धर्मनगरी वासियों को ठिठुरा दिया है। अलसुबह शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी के रुक-रुककर दोपहर बाद करीब चार बजे जारी रहने पर लोगों को दिन भर परेशानी झेलनी पड़ी।

फोटो संख्या : 29, 30 - अल सुबह से दोपहर बाद शाम चार बजे तक जारी रही हल्की बूंदाबांदी
- अगले तीन दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच वीरवार को हुई करीब सात एमएम बारिश ने धर्मनगरी वासियों को ठिठुरा दिया है। अलसुबह शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी के रुक-रुककर दोपहर बाद करीब चार बजे जारी रहने पर लोगों को दिन भर परेशानी झेलनी पड़ी। इस ठंड में बूंदाबांदी से बचने के लिए ज्यादातर लोगों ने घरों में ही दुबकना ही बेहतर समझा। जिन्हें मजबूरी के चलते घरों से बाहर निकलना पड़ा उन्हें बारिश में भीगने पर परेशानी झेलनी पड़ी। दिन भर सूर्य देवता के दर्शन न होने पर अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा। बूंदाबांदी के चलते हवा में नमी का स्तर 100 फीसद रहा और हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विशेषज्ञों ने 23 जनवरी तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहने का अनुमान जताया है।
10 दिनों से झेल रहे ठंड
धर्मनगरी के लोगों को पिछले 10 दिनों से कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है। इतने दिनों में मंगलवार को हल्की धूप से कुछ राहत मिलने के बाद दोबारा ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहले से ही धूप गायब रहने और अब बूंदाबांदी से दिन भर लोगों की कंपकंपी नहीं उतर रही है। बाजारों में लोग दिन भर अलाव सेंककर दिन काट रहे हैं।
आसमान से बरसने लगी फुहारें
मौसम के करवट लेने पर बुधवार की शाम को ही आसमान से हल्की फुहारें बरसने लगी थी। इसके बाद रात में भी रुक-रुक हल्की छींटा छांटी होती रहे। इसके बाद वीरवार की सुबह बूंदाबांदी शुरू हो गई। यह बूंदाबांदी रुक-रुककर दोपहर बाद तक जारी रही।
गेहूं को मिलेगा फायदा
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने बताया कि इस बूंदाबांदी से फसलों को कोई नुकसान नहीं है। गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए भी हल्की बूंदाबांदी फायदेमंद है। अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहने का अनुमान है।
Edited By Jagran