संवाद सहयोगी, पिहोवा : कोर्ट परिसर में शनिवार को लंबित केसों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में न्यायाधीश अमितेंद्रा सिंह ने बैंक मामलों के 10 केसों का निपटारा किया। अदालत में कुल 180 बैंक केस रखे गए, जिसमें से 52 केस पीएनबी इस्माईलाबाद, 9 केस पीएनबी असमानपुर, 8 केस पीएनबी बटेड़ी और 95 केस ओरिएंटल बैंक कामर्स पिहोवा के रखे गए। इन केसों में से 10 केसों का निपटारा करते हुए 40 लाख 31 हजार रुपये की सेटलमेंट करवाई गई। इसी प्रकार एसडीएम डा. संजय कुमार ने 17 क्रिमिनल केसों में से 16 केसों का आपसी सहमति से निपटारा करवाया। इस लोक अदालत में न्यायाधीश अमितेंद्रा सिंह ने मोटर व्हीकल एक्ट के 135 केसों में से 16 केसों का आपसी सहमति से निपटारा करते हुए 9900 रुपये की राशि की सेटलमेंट करवाई। इस अवसर पर वकील सुमित गर्ग, वीरभान बाखली, संजीव कुश, नरेश कसाना, राजेश शमर, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स के मैनेजर जीतेंद्र कुमार मौजूद रहे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।