Move to Jagran APP

मतगणना की शुरुआत से अंत तक संदीप और मंदीप के बीच चलता रहा खेल

पिहोवा विधानसभा चुनाव 2019 की बृहस्पतिवार को हुई मतगणना में शुरुआत से अंत तक भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच आगे-पीछे का खेल चलता रहा। मतगणना को लेकर हुए 15 राउंडों में से 11 में भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह आगे रहे तो छह राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी मनदीप सिंह ने भी बढ़त बनाई है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 08:30 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 08:30 AM (IST)
मतगणना की शुरुआत से अंत तक संदीप और मंदीप के बीच चलता रहा खेल
मतगणना की शुरुआत से अंत तक संदीप और मंदीप के बीच चलता रहा खेल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पिहोवा विधानसभा चुनाव 2019 की बृहस्पतिवार को हुई मतगणना में शुरुआत से अंत तक भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच आगे-पीछे का खेल चलता रहा। मतगणना को लेकर हुए 15 राउंडों में से 11 में भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह आगे रहे तो छह राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी मनदीप सिंह ने भी बढ़त बनाई है। शुरुआत के दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी के बढ़त बनाने के बाद तीसरे और चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाई। इसके दो राउंड में भाजपा आगे रही तो 12 और 14वें राउंड में एक बार फिर कांग्रेस ने बढ़त बनाई। इसके बाद अंतिम 15वें राउंड में भी कांग्रेस के मनदीप ने बढ़त बनाई। पिहोवा सीट से भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी 25314 मत से जीत दर्ज करवाई।

loksabha election banner

पिहोवा से राउंड अनुसार डिटेल

राउंड मनदीप चट्ठा संदीप सिंह

पहला 1859 2740

दूसरा 3048 3412

तीसरा 8262 9154

चौथा 11194 12072

पांचवां 13272 14878

छठा 15022 17661

सातवां 17996 19800

आठवां 20312 22840

नौवां 22590 22579

10वां 24385 29548

11वां 27010 33634

12वां 30408 36263

13वां 33298 39270

14वां 36175 41675

15वां 37202 42533


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.