डेंगू और कोरोना से राहत, एक केस एक्टिव
जिले में डेंगू और कोरोना को लेकर बुधवार का दिन राहत भरा रहा। दोनों में से किसी में एक भी केस सामने नहीं आया। अब कोरोना का एक ही एक्टिव केस है। वहीं डेंगू के कुल 123 केस हैं।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में डेंगू और कोरोना को लेकर बुधवार का दिन राहत भरा रहा। दोनों में से किसी में एक भी केस सामने नहीं आया। अब कोरोना का एक ही एक्टिव केस है। वहीं डेंगू के कुल 123 केस हैं।
उप जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने बताया कि जिले में अब 554105 में से 530291 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। पाजिटिव केसों की रिकवरी रेट 98.38 और सैंपल पाजिटिव रेट घटकर 4.01 पर आ गया है। जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के 1253 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें आरटी पीसीआर के 1194 व रैपिड एंटीजन के 59 सैंपल है। बुधवार को किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। अब तक 22149 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 21791 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जबकि कोरोना पाजिटिव 357 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब एक मरीज को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
डेंगू का कोई नया केस नहीं
उप जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने बताया कि जिले में डेंगू के अब तक 999 सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 123 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। बुधवार को डेंगू का कोई नया केस सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को डेंगू की बीमारी से बचाव के लिए लगातार जागरूक कर रहा है। लोगों को सतर्क रहना होगा और घरों व आसपास के क्षेत्र में पानी के भराव को रोकना होगा। उन्होंने बताया कि घर से बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाएं।
Edited By Jagran