Move to Jagran APP

ओपी ¨जदल ने सामाजिक व राजनीतिक दायित्व खूब निभाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पूर्व मंत्री एवं उद्योगपति स्वर्गीय ओपी ¨जदल का जन्मदिवस कांग्रेस पदाधिक

By Edited By: Published: Sun, 07 Aug 2016 08:29 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2016 08:29 PM (IST)
ओपी ¨जदल ने सामाजिक व राजनीतिक दायित्व खूब निभाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पूर्व मंत्री एवं उद्योगपति स्वर्गीय ओपी ¨जदल का जन्मदिवस कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। कहीं यज्ञ हुआ तो कहीं पर उनके चित्र पर पुष्प अíपत कर याद किया गया।

prime article banner

कांग्रेस महासचिव पवन गर्ग ने स्वर्गीय ओपी ¨जदल के जन्मदिवस पर सूर्यकुंड तीर्थ अमीन में हवन किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जन्म से ही महान होते है और कुछ लोग अपनी मेहनत के बलबूते पर अपने कर्म से महान बनते है। ओम प्रकाश ¨जदल हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रहे है और 11वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे। एक उद्योगपति होने के साथ साथ उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक दायित्व को भी पूरी तरह से निभाया। इस अवसर पर मेहर ¨सह रामगढ़, सतीश बतान, मुकेश, दर्शन खन्ना, सुमित बंसल, विनोद शर्मा, ओमप्रकाश, रघुबीर ¨सह, ओमप्रकाश सलेमपूर, उजागर ¨सह, जगदीश चंद अमीन, रामेश्वर चौहान, दलजीत ¨सह, अग्रेंज ¨सह मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद गर्ग ने स्वर्गीय ओपी ¨जदल के जन्मदिवस पर पौधरोपण करते हुए कहा कि वे एक सफल उद्योगपति, स्वच्छ राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. ओपी जिदंल गरीबों व पिछड़ों के मसीहा थे।

शाहाबाद संवाद सहयोगी के अनुसार स्वर्गीय ओमप्रकाश ¨जदल के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगह पौधरोपण किया। शाहाबाद के युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा के नेतृत्व में यूथ कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद के हनुमान मंदिर में पौधरोपण कर समाज की सेवा करने का सकंल्प लिया। इसके अलावा यही टीम शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंची और रोगियों को फल वितरित किए। इस अवसर पर जगमोहन सेठी, वरूण गुप्ता, रमन कोहली, साहिल चड्डा, दीपक कक्कड़, नीरज सेठी, अजय काजल, भूपेंद्र गोसाई, संदीप बुद्धिराजा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिहोवा संवाद सहयोगी के अनुसार युवा ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रधान जसमेर भटेड़ी ने समर्थकों सहित स्वर्गीय ओपी ¨जदल के चित्र पर पुष्प अíपत किए और पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर ज्ञान चंद, बलदेव ¨सह, फूल ¨सह, जसमेर भटेड़ी, जीत ¨सह, मेहर ¨सह सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।

बाबैन संवाद सूत्र के अनुसार स्वर्गीय ओम प्रकाश ¨जदल के जन्मदिन पर गांव खैरा में पौधरोपण ककिया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कुल¨वद्र खैरा ने केक काटकर की जयंती मनाई। इस मौके पर नंबरदार संजीव ¨बट, राजीव गोयल, दुनी चंद, संदीप सिद्धू, राजीव बालयान, तनुज व अन्य युवा मौजूद रहे। गांव दिल्लीमाजरा में श्याम लाल ने पौधारोपण करके पूर्व मंत्री स्व. ओम प्रकाश ¨जदल की जयंती मनाई।

लाडवा संवाद सहयोगी के अनुसार पूर्व ऊर्जामंत्री व प्रसिद्ध उद्योगपति स्व. ओमप्रकाश ¨जदल के जन्मदिवस पर रविवार को लाडवा क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लाडवा के बाबा बंसीवाला वृद्धाश्रम एवं अन्नक्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव स्व. ओपी ¨जदल को पुष्पांजलि भेंट करने के पश्चात बुजुर्गो व अनाथ बच्चों को मिठाइयां व फल वितरित किए गए। इस अवसर पर पवन गर्ग के अलावा रोहित गर्ग, हरबिलास, कांग्रेस एससी सैल के जिलाध्यक्ष जरनैल ¨सह डूडा, मनोज कुमार, जो¨गद्र कुमार, सुमित कुमार, नितिन बंसल, मुलतान ¨सह, आकाश कुमार, अजय गर्ग, आशीष, जगदीश, अशोक कुमार व जोनी मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं पूर्व विधायक रमेश गुप्ता की अगुवाई में उनके सदस्यों ने लाडवा के ¨जदल पार्क में स्व. ओम प्रकाश ¨जदल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट कर उनको याद किया। इस मौके पर तरसेम बकाली, श्याम ¨सह नंबरदार, डॉ. अनिल गोयल, जरनैल ¨सह डूडा, कपिल गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

पिपली संवाद सहयोगी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार में मंत्री रहे व उद्योग जगत में ख्याति प्राप्त स्वर्गीय ओम प्रकाश ¨जदल का जन्म दिवस रविवार को पिपली की वाल्मिकी मंदिर में मनाया। युवा कांग्रेसी नेता सुरेंद्र फौजी ने कहा कि ओम प्रकाश ¨जदल ने प्रदेश को एक उद्योग के रूप में पहुंचाने के लिए आयाम स्थापित किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK