पिछड़ा वर्ग महासभा ने सांसद पर हुए हमले की निदा की
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा ने सांसद नायब सिंह सैनी पर अंबाला में हमले की कड़े शब्दों में निदा की है और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा ने सांसद नायब सिंह सैनी पर अंबाला में हमले की कड़े शब्दों में निदा की है और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार रंबा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की। रामकुमार रंबा ने कहा कि कोडवा खुर्द में कुरुक्षेत्र सांसद एवं हरियाणा पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को कोडवा खुर्द गए थे। जब शादी से वापस अपने घर के लिए चले तो मुख्य सड़क पर काफी लोग हाथों में काले झंडे व डंडे लिए खड़े थे। जब सांसद गाड़ी की पहुंची तो उन्होंने गाड़ी पर झंडे व पत्थर मारने शुरू कर दिए। महासभा इस हमले की घोर निदा करता है। इस तरह किसी पर भी हमले करना लोकतंत्र के खिलाफ है। धरना प्रदर्शन करना है तो लोक मर्यादा में रहकर करना चाहिए। इस तरह किसी पर भी हमला करना मान मर्यादा के खिलाफ है। इस मौके पर संयोजक हाकम सिंह गुर्जर, महासचिव रोशन लाल धीमान, प्रेम नगवान, बलवंत, रामगढि़या व वीरभान मौजूद रहे।
मारपीट के मामले में भगोड़ा गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस की अपराध शाखा-दो ने मारपीट के मामले में एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपित गांव मथाना निवासी मनीष कुमार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने वर्ष 2016 में गांव मथाना निवासी मनीष कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था। अदालत से जमानत मिलने पर आरोपित अदालत में पेश नहीं हुआ। न्यायाधीश नमिता कौशिक की अदालत ने उसे तीन मई 2017 को भगोड़ा घोषित किया था। भगोड़ा अपनी गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। पुलिस की अपराध शाखा दो प्रभारी नायब सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयपाल, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, मुख्य सिपाही महेश कुमार व संदीप कुमार की टीम ने भगोड़े मनीष कुमार को गिरफ्तार किया।
Edited By Jagran