Move to Jagran APP

Lok Sabha ELection 2024: कैंडिडेट अगर वोट के बदले नोट देते पकड़े गए तो उनकी खैर नहीं, होगी ये बड़ी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) लड़ रहा अगर कोई भी उम्मीदवार अवैध रूप से पैसों का इस्तेमाल वोट लेने के लिए करता पाया जाता है तो उस पर प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए। उसके खिलाफ केस दर्ज करेगा भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी तरह से जमीन पर उतारने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है। पढ़ें पूरी खबर।

By Brijesh Dwivedi Edited By: Monu Kumar Jha Published: Sun, 24 Mar 2024 04:01 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 04:06 PM (IST)
Haryana News: प्रत्याशी मतदाता को न कर पाए प्रभावित। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से नकदी ले जाकर उसका प्रयोग चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में मतदाताओं अथवा किसी अन्य व्यक्ति को रिश्वत या प्रलोभन के उद्देश्य से करता है तो इस धनराशि को संबंधित प्रत्याशी के चुनावी खर्च के खाते में जोड़ने के साथ-साथ उस पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

loksabha election banner

आदर्श आचार संहिता का हो पालन-उपायुक्त

इस संबंध में सहायक खर्च पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड टीमों, स्टेटिक सर्विलांस टीमों, वीडियो सर्विलांस टीमों, वीडियो व्यूविंग टीमों, अकाउंटिंग टीमों, एमसीएमसी तथा एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग सैल के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) की पालना कराना सुनिश्चित करेंगे।

यदि धनराशि का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए होता पाया जाता है या कोई व्यक्ति पैसे बांटते हुए पकड़ा जाता है तो धनराशि प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़कर संबंधित के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। बैंक टीम भी धनराशि को इधर-उधर ले जाते समय आरबीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेगी। इस कार्य पर स्टेटिक सर्विलांस टीमें व फ्लाइंग स्क्वायड टीमें निरंतर नजर रखेंगी।

उपायुक्त, शांतनु शर्मा।

जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान होने वाली प्रत्येक मीटिंग, रैली व जनसभा की वीडियोग्राफी, वीडियो सर्विलांस टीमों के माध्यम से कराई जाएगी। वीएसटी प्रभारी कार्यक्रम में प्रयुक्त हो रही प्रत्येक वस्तु के अनुमानित खर्च की रिकॉर्डिंग कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Haryana Farmers: किसानों पर मौसम की पड़ी भयंकर मार, इन दो फसलों का हो सकता है भारी नुकसान

टीम द्वारा भाषण भी किए जाएंगे रिकॉर्ड

इसकी जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर प्रतिदिन एआरओ के पास जमा कराएगा। इस टीम द्वारा भाषण भी रिकॉर्ड कराए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं संबोधन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि वीएसटी द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो व विवरण के आधार पर वीडियो व्यूविंग टीम संबंधित कार्यक्रम के खर्च का आंकलन करेगी। इसकी रिपोर्ट तैयार करके अकाउंटिंग टीम को देगी। अकाउंटिंग टीम की रिपोर्ट के आधार पर सहायक खर्च पर्यवेक्षक की टीम संबंधित प्रत्याशी के खर्च रजिस्टर में इस खर्च का विवरण चढ़ाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टीमें प्रतिदिन सायं तक अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी के पास जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि खर्च व आचार संहिता की अनुपालना पर निगरानी रखी जा सके और चंडीगढ़ मुख्यालय को अविलंब रिपोर्ट भेजी जा सके।

कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतता हो तो होगी कार्रवाई-उपायुक्त

चुनाव को एक उत्सव के रूप में समझ कर कार्य करे तथा सभी कर्मचारियों को चुनाव में मिली जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभानी है। प्रत्येक कर्मचारी कानून सम्मत कार्रवाई करे, ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

यदि कोई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी या ड्यूटी में लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सरला मौजूद थी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सुनैना चौटाला होंगी हिसार सीट से INLD की उम्मीदवार, JJP ने इस कैंडिडेट पर खेला दांव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.