जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने वीरवार को 28 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। कुवि ने इन कक्षाओं के परिणाम लगातार दूसरे दिन जारी किए। कुवि का दावा है कि सरकार के आदेशानुसार ही इंटरमीडिएट कक्षाओं के परीक्षा परिणाम (सत्र मई 2020 के) घोषित किए जा रहे हैं।
परीक्षा नियंत्रक डा. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि परीक्षा शाखा ने वीरवार को एमए योग द्वितीय सेमेस्टर, एमएसएसी इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी अर्थशास्त्र ऑनर्स द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी अप्लाइड फिजिक्स द्वितीय सेमेस्टर, एमए ह्यूमन राइट्स द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी फिजिक्स द्वितीय सेमेस्टर, बीवोक फेशन टेक्नालॉजी चतुर्थ सेमेस्टर, बीवोक हास्पिटेलिटी मैनेजमेंट चतुर्थ सेमेस्टर, बीवॉक इंटिरियर डिजाइनिग चतुर्थ सेमेस्टर, बीवॉक सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम जारी किए हैं। इसके साथ बीवॉक टेक्सटाइल एंड फेशन डिजाइनिग चतुर्थ सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एमबीए पांच वर्षीय द्वितीय सेमेस्टर, एमए म्यूजिक द्वितीय सेमेस्टर, एमए फिलासफी द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी बॉटनी द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी बायोकैमिस्ट्री, एमएससी बायोटैक द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी जूलोजी द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी फोरेंसिक साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी होम साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमटैक एनर्जी एनवायरमेंट द्वितीय सेमेस्टर, बीटैक इंस्ट्रूमेंटेशन द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी कैमिस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी इलेक्ट्रानिक साइंस द्वितीय सेमेस्टर और एमएससी गणित द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं।
कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे