जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : उत्तर रेलवे की दिल्ली डिविजन के नवनियुक्त महाप्रबंधक (जीएम) आशुतोष गंगवाल ने शनिवार को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन परिसर में साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं को देखकर जीएम आशुतोष गंगवाल ने स्टेशन सुपरिटेंडेंट एसएन गुप्ता व सीएमआइ विनोद कुमार को शाबाशी दी। जीएम अपने दल के साथ स्पेशल गाड़ी में ठीक 2:20 मिनट पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर उतरते ही स्टेशन अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
जीएम आशुतोष गंगवाल ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बन रही नई बिल्डिग का निरीक्षण किया। इस दौरान बिल्डिग के फेस-वन में बने टिकट काउंटर की व्यवस्था देखी और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना महामारी में सतर्कता बरतने की हिदायत दी। सभी को मास्क व दो गज दूरी का पाठ पढ़ाया। फेस-वन के एंट्री गेट पर लगी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन में हाथ सैनिटाइज किए। उसके बाद फेस-वन में रेलवे अधिकारियों की ओर से स्टेशन पर बन रही बिल्डिग का थ्रीडी माडल को देखा। उन्होंने थ्रीडी माडल के माध्यम से स्टेशन पर बनने वाले सभी फेस की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई देखकर एसएस एसएन गुप्ता व सीएमआइ विनोद कुमार को शाबाशी दी। ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। एसएस एसएन गुप्ता ने बताया कि जीएम ने दिल्ली डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र व अंबाला रेलवे स्टेशन पर अपने दल सहित निरीक्षण किया।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे