जगमहेंद्र सरोहा, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी कक्षाओं की परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं हो पाया। तकनीकी खामी के चलते परीक्षार्थी काफी देर तक प्रश्नपत्र डाउनलोड करते रहे। कई परीक्षार्थियों को आधे घंटे तक परेशान रहना पड़ा।
कुवि ने ऐसे परीक्षार्थियों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली।
कुवि के अंतर्गत आने वाले कालेजों में यूजी और पीजी कक्षाओं की परीक्षा वीरवार को शुरू हो गई। करीब 306 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां 36 ऑर्ब्जवर लगाए थे। परीक्षा दोनों सत्रों में रही। प्रात:कालीन सत्र में परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई। परीक्षार्थियों को शुरुआत में ही तकनीकी परेशानी सामने आने लगी। वे प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे। परीक्षार्थियों की शिकायत कालेज और विश्वविद्यालय स्तर पर पहुंची। परीक्षा शाखा ने मामले को देखते हुए परीक्षार्थियों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया है। पहले एक बजे तक उत्तरपुस्तिका अपलोड करनी थी। इसके बाद परीक्षार्थी दो बजे तक उत्तरपुस्तिका की पीडीएफ अपलोड करने की छूट दी गई।
केयू के ऑनलाइन रखी नजर
केयू के वीसी डा. नीता खन्ना ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न रही। शुरुआत में आई तकनीकी खामियों को तुरंत दूर कर दिया गया था। सर्विलांस और प्रॉक्टरिग के लिए पूरी परीक्षा में गूगल मीट का इस्तेमाल किया गया। हर परीक्षार्थी की अवधि को गूगल मीट पर दर्ज किया गया है। इंटरनेट धीमा होने की स्थित में वाट्स वीडियो कॉल पर प्रेरित किया गया। इसके अलावा केयू ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए संबंधित कालेजों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। अंतिम परीक्षा के समाप्त होने के दस दिनों तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
करीब सवा दो लाख ने दी परीक्षा
केयू के अंतर्गत करीब 250 कालेज हैं। केयू के साथ कालेजों के करीब सवा दो लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षार्थी रिया ने बताया कि उसका पेपर प्रात:कालीन सत्र में था। शुरुआत में उसका प्रश्नपत्र डाउनलोड नहीं हो पाया।करीब 10:30 बजे प्रश्नपत्र डाउनलोड हुआ। उसने तय समय पर अपना पेपर किया और सावधानी के साथ पीडीएफ अपलोड की।
कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे