Move to Jagran APP

लॉकडाउन में हरियाणा के फिल्म कलाकार एकजुट

कुरुक्षेत्र । हरियाणवी सिनेमा-संस्कृति से जुड़े कई कलाकारों के लिए इस लॉकडाउन में बेहद खुशी की खबर निकलकर सामने आई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Jun 2020 08:05 AM (IST)Updated: Sun, 14 Jun 2020 08:05 AM (IST)
लॉकडाउन में हरियाणा के फिल्म कलाकार एकजुट
लॉकडाउन में हरियाणा के फिल्म कलाकार एकजुट

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणवी सिनेमा-संस्कृति से जुड़े कई कलाकारों के लिए इस लॉकडाउन में बेहद खुशी की खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश के कई वरिष्ठ फिल्म कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एकजुट होकर हरियाणवी सिनेमा व संस्कृति के विकास को लेकर संगठन बनाया है।

prime article banner

बॉलीवुड की तर्ज पर बने इस संगठन में हरियाणा फिल्म इंटरनेशनल एसोसिएशन (हाइफा) में फिल्म निर्माण की विभिन्न विद्याओं से जुड़े तमाम कलाकार जुड़े हैं। एसोसिएशन की कार्यकारिणी में 15 नामी कलाकारों को शामिल किया गया है। कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष की बागडोर जनार्दन शर्मा को सौंपी गई हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल शर्मा, उपाध्यक्ष राजू मान, सचिव रामपाल बलहारा, सह-सचिव सुशील सैनी और कोषाध्यक्ष लीला सैनी को बनाया है। साथ ही, रवि चौहान, अनूप लाठर, राजेश बब्बर, संदीप शर्मा, हेमंत प्रदीप, राजिद्र वर्मा यशबाबू, धर्मेंद्र डांगी, वीएम बेचैन, योगेश भारद्वाज कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। इनके अलावा चंडीगढ़ केंद्र प्रभारी उर्मिल कौशिक, दिल्ली केंद्र प्रभारी राजेंद्र गौतम तथा मुंबई केंद्र प्रभारी कृष्ण भारद्वाज को नियुक्त किया गया है। हाइफा का मुख्य कार्यालय रोहतक रहेगा। हरियाणा के सभी 22 जिलों में प्रत्येक जिले से एक कोर्डिनेटर बनाने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल, जिला कोर्डिनेटर के रूप में अंबाला से रेखा वर्मा सरीन, कुरुक्षेत्र से चंद्रशेखर शर्मा, कैथल से जिले सिंह, सिरसा से गिरिजा शंकर, फतेहाबाद के टोहाना से मुकेश वर्मा, हिसार से निधि महला और पूनम जांगड़ा, भिवानी से गगन कोकचा, तोशाम से जेडी बल्लू, सोनीपत से गीत पुरी, महेंद्रगढ़ से प्रवेश राजपूत, चरखी दादरी से संजय रामफल, बहादुरगढ़ से सोम वत्स के नाम तय किए गए हैं। अन्य जिलों से अभी चयन किया जाना बाकि है। हाइफा के गठन में सारथी की भूमिका का निर्वहन करने वाले अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन में सलाहकार समिति भी बनाई गई है। इसमें रघुवेंद्र मलिक, उषा शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, रविद्र राजावत, आजाद सिंह चाहर, एसपी चौहान और सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर, अश्विनी चौधरी, ओपी हरियाणवी, राजीव भाटिया, बलजिद्र कौर, जगबीर राठी, हरीश कटारिया, हरीश अरोड़ा, सागर सैनी, अरविद स्वामी, बृजेश शर्मा, राजेंद्र भाटिया, विश्वदीपक त्रिखा, इंद्रवेश योगी और मनीष मदान समेत कुल 40 कलाकारों को शामिल किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.