Move to Jagran APP

आइआइएचएस में 1175 सीटों पर 7417 आवेदन, यानी एक सीट सात गुना आवेदक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज (आइआइएचएस) में दाखिला लेने के लिए सीटों से करीब सात गुना अधिक आवेदन पहुंचे हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 07:21 AM (IST)Updated: Fri, 14 Aug 2020 07:21 AM (IST)
आइआइएचएस में 1175 सीटों पर 7417 आवेदन, यानी एक सीट सात गुना आवेदक
आइआइएचएस में 1175 सीटों पर 7417 आवेदन, यानी एक सीट सात गुना आवेदक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

loksabha election banner

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज (आइआइएचएस) में दाखिला लेने के लिए सीटों से करीब सात गुना अधिक आवेदन पहुंचे हैं। कुवि के इस इंस्टीट्यूट में दाखिले लेकर युवा पीढ़ी में मारामारी रहती है। दाखिलों के लिए अंतिम तिथि बुधवार तक संस्थान 1175 के करीब सीटों के लिए 7417 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से सबसे ज्यादा बीए जनरल की 280 सीटों के लिए 2609 आवेदन पहुंचे हैं, जबकि बीकॉम की 120 सीटों के लिए भी 1392 आवेदन पहुंचे हैं। गत वर्ष संस्थान में दाखिलों को लेकर करीब 6310 आवेदन पहुंचे थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार 1107 आवेदन अधिक पहुंचे हैं। कई कोर्सों में दाखिलों को लेकर रहती है मारा-मारी

आइआइएचएस में बीए, बीएससी नॉन मेडिकल, बीकॉम, बीसीए व बीएससी मेडिकल की सीटों पर दाखिलों के लेकर मारामारी रहती है। बीए की 280 सीटों पर दाखिलों के लिए सबसे ज्यादा 2609 आवेदन पहुंचे हैं। ऐसे में इस कोर्स में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों को मेरिट सूची में जगह बनानी आसान नहीं है। इसी तरह बीकॉम की 120 सीटों के लिए भी 1392 आवेदन पहुंचे हैं। इतना ही नहीं बीएससी नॉन मेडिकल को लेकर भी नई पीढ़ी में काफी क्रेज है। बीएससी नॉनमेडिकल की 320 सीटों के लिए 1520 आवेदन पहुंचे हैं। बीसीए में दाखिले के लिए युवा पीढ़ी में काफी रुझान दिख रहा है। बीसीए की 40 सीटों के लिए 405 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसी तरह बीएससी मेडिकल की 120 सीटों के लिए भी 641 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

---

पहली बार 12वीं कक्षा में हासिल अंकों के आधार पर बनेगी मेरिट

कोरोना काल के चलते ऐसा पहली बार हो रहा है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस बार दाखिला प्रक्रिया को भी पूरी तरह से आनलाइन किया गया है। ऐसे में विद्यार्थी को किसी भी काम के लिए संस्थान पहुंचने की आवश्यकता नहीं है। दाखिला सूची में नाम आने पर विद्यार्थी ऑनलाइन ही फीस जमा करवा सकते हैं।

19 को जारी होगी पहली सूची

संस्थान प्राचार्य एसपी मलिक ने बताया कि 19 अगस्त को दाखिलों के लिए ऑनलाइन पहली मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। इसके लिए फीस भरने का समय 22 अगस्त तक दिया गया है। इसके बाद बची हुए सीटों पर दाखिलों के लिए दूसरी सूची 26 अगस्त को जारी की जाएगी, इसके लिए फीस जमा करवाने का समय 29 अगस्त तक दिया गया है।

---

कोर्स का नाम सीट आवेदन

बीए जनरल 280 2609

बीए वोकेशनल 30 55

बीकॉम 120 1392

बीएससी नॉन मेडिकल 320 1520

बीएससी मेडिकल 120 641

बीए आनर्स 120 543

एमएससी इंटिग्रेटिड 60 98

बीसीए 40 405

बीटीएम 45 96

बीएससी होम साइंस 40 58


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.