संवाद सहयोगी, लाडवा : विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि उन्होंने हलके के विकास की मांगों को बजट सत्र में जोरदार तरीके से उठाया है। उन्होंने लाडवा हलके की करीब 22 मांगों को विधान सभा सत्र के पटल पर रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। विधायक सैनी ने इन मांगों में मुख्य लाडवा हल्के में ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए बाईपास बनाने की मांग, गांव रामशरण माजरा में बेटियों के कॉलेज बनाने के कार्य को जल्द शुरू करवाने, गांव बिहोली में रोडवेज ड्राइविग स्कूल बनाने व लाडवा में राजा अजीत सिंह का स्मारक बनाने सहित अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया।
लाडवा विधायक डॉ. पवन सैनी के मुताबिक उन्होंने विधानसभा में मांग उठाते हुए कहा कि लाडवा नगर में ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जाम लगा रहता उस से निपटने के लिए जो बाई पास का सर्वे इस सरकार ने करवाया इसे जल्दी शुरू करवाया जाए। इसके साथ-साथ सरस्वती नदी में निरंतर जल प्रवाह के लिए सोम नदी पर डैम बनाकर नई सरकार द्वारा मंजूर यह कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। राक्षी नदी में भी जल प्रवाह के लिए बुबका हैड पर गेट लगाना पिछले सत्र में मंजूर किया था वह कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाए जिस से जलस्तर बढ़ सके, लाडवा विधानसभा क्षेत्र में आलू व टमाटर की फसल बहुत होती है। इन फसलों पर आधारित प्रोसेसिग यूनिट सरकार लगाने की पहल करें, लाडवा क्षेत्र में बरोट रोड अथवा इंद्री रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाए। गांव मथाना में यूएचबीवीएन का उपमंडल ऑपरेशन बनाया जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर कोलियां में अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मंजूर ट्रॉमा सेंटर शीघ्र बनाया जाए। गांव बिहोली में रोडवेज ड्राइविग स्कूल जिसके सभी कागजात ग्राम पंचायत द्वारा विभाग दिए जा चुके हैं, इसे जल्दी बनाया जाए। गांव बिहोली में मुख्यमंत्री घोषणा में गवर्नमेंट वेटेरनरी पॉलीक्लीनिक शीघ्रातिशीघ्र बनवाया जाए, गांव रामसरण माजरा बाबैन में प्रो. रामबिलास शर्मा द्वारा घोषित राजकीय महिला महाविद्यालय जल्दी इसी सत्र में शुरू करवाया जाए।
कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे