Move to Jagran APP

ओलिपिक में गोल्ड जीतना महिला किक बाक्सर कुसुम का लक्ष्य

महिला खिलाड़ी कुसुम आने वाले दिनों में इटली के शहर वेनिस में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल किक बाक्सिग टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधत्व करेंगी। इसमें जीत के बाद वह कामनवेल्थ एशियाड के लिए क्वालीफाई हो जाएंगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 07:49 AM (IST)Updated: Thu, 09 Sep 2021 07:49 AM (IST)
ओलिपिक में गोल्ड जीतना महिला किक बाक्सर कुसुम का लक्ष्य
ओलिपिक में गोल्ड जीतना महिला किक बाक्सर कुसुम का लक्ष्य

करनाल (विज्ञप्ति): महिला खिलाड़ी कुसुम आने वाले दिनों में इटली के शहर वेनिस में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल किक बाक्सिग टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधत्व करेंगी। इसमें जीत के बाद वह कामनवेल्थ एशियाड के लिए क्वालीफाई हो जाएंगी।

loksabha election banner

इस बाबबत कुसुम ने बताया कि वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनका टारगेट आगामी ओलिपिक खेलों में देश के लिए स्वर्णपदक जीतना हैं। एक गरीब बर्ग से निकली कुसुम को इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाने में लिबर्टी शूज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुसुम ने स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक मेडल जीते हैं।

किक बाक्सिग खिलाड़ी कुसुम ने बताया कि उसने रोहतक के झज्जर जिले के एक छोटे से गांव से अपना सफर शुरू किया था। प्रशिक्षक जविदर सिंह के मार्गदर्शन में अपने आपको निखारा हैं। प्रदेश में किक बाक्सिग के खिलाडिय़ों के लिए ना तो सरकार ना हीं जिला प्रशासन ने किसी तरह की व्यवस्था की हैं। उसने कहा कि वह भी स्वर्ण पदक लाई हैं। उसने कहा कि वह भी ओलिपिक में स्वर्ण पदक लाना चाहती है। बुधवार को वह वेदप्रकाश जवाली के कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद की अपील करेंगे। इस मौके पर जसविदर सिह, योग प्रशिक्षक रमा चुरानी मौजूद थे। महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

संवाद सूत्र, निसिग : कस्बे के गांव गोंदर स्थित मेडी पर गोगादूज के उपलक्ष्य में कमेटी सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से महिला व पुरुषों की इनामी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई। इसके पहले दिन महिलाओं के कबड्डी मुकाबले करवाए गए। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंची 10 टीमों के बीच हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। कबड्डी के सेमीफानल मुकाबलों में भावड़ सोनीपत ने कैलाश करनाल व हिसार राखीगढ़ी ने स्टेडियम कैथल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला खोला गया। राखी गढ़ी हिसार की टीम ने स्टेडियम कैथल को हराकर विजेता बनी। कमेटी प्रधान नकलीराम,ओमप्रकाश, धर्मपाल, बजिद्र राणा, बलविद्र, राजेंद्र शर्मा, सुभाष, विक्रम, राजपाल, ईश्वर मोर, बलबीर, सुखपाल सोनू, नरेंद्र बच्चस, मुकेश राणा युवा, रकम सिंह, जसवंत व कनक सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.