Move to Jagran APP

घर रहकर देंगे कोरोना को मात..तिरंगा फहराने को उठाएं हाथ

जागरण संवाददाता करनाल कोरोना की चिता के बावजूद स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लोगों में अ

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2020 06:07 AM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 06:07 AM (IST)
घर रहकर देंगे कोरोना को मात..तिरंगा फहराने को उठाएं हाथ
घर रहकर देंगे कोरोना को मात..तिरंगा फहराने को उठाएं हाथ

जागरण संवाददाता, करनाल : कोरोना की चिता के बावजूद स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लोगों में अलग ही उल्लास झलक रहा है। खासकर, दैनिक जागरण की ओर से घर-घर तिरंगा फहराने के आह्वान का स्वागत करते हुए शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आम लोगों ने संकल्प लिया कि वे ऐसा अवश्य करेंगे। किसी ने इस अवसर पर झुग्गी-झोंपड़ियों में जाकर निर्धन परिवारों के बीच आजादी की खुशियां मनाने की तैयारी की है तो कोई चौक-चौराहे या सोसायटी में ध्वजारोहण करेगा। बाजार में भी तिरंगे की खरीददारी के लिए लोगों में खासा क्रेज नजर आया। शनिवार को पूरे देश के साथ कर्णनगरी में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते शासन प्रशासन के स्तर से परंपरागत तरीके के बजाए सीमित स्वरूप में मुख्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में समाज के सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए दैनिक जागरण ने सभी से आह्वान किया है कि, इस बार घर-घर तिरंगा फहराएं। चूंकि, प्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस को बेटियों और कोरोना योद्धाओं को समर्पित कर रही है, लिहाजा हम भी इनके हाथों ध्वजारोहण कराकर उन्हें सम्मान दे सकते हैं। बेटों के हाथ में भी झंडा दिया जा सकता है। ध्यान रखें कि तिरंगा कपड़े का ही हो। कमर के नीचे तिरंगी रंगत का कपड़ा न पहनें। आइए सजाएं आशियाना, फोटो हमें भेजें

loksabha election banner

तिरंगा फहराने के साथ घर भी अवश्य सजाएं। कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते इस बार घर पर ही आजादी का जश्न मनाना सबसे बेहतर विकल्प है। इससे एक तरफ जहां कोरोना से जंग जीतने का मकसद पूरा होगा वहीं घर के पारिवारिक माहौल में जश्न मनाया जा सकता है। आप अपने सजे घर का फोटो हमें भेजिए, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। ये फोटो मोबाइल नंबर 7983399350 पर भेजे जा सकते हैं। इस गरिमापूर्ण अवसर को और खास बनाने के लिए आप अपने शहर के किसी चौक को भी अवश्य सजाएं। इस आइडी पर जुड़ें हमसे लाइव

कोरोना के कारण इस बार जिलास्तरीय कार्यक्रम में सीमित लोग ही शिरकत करेंगे। ऐसे में दैनिक जागरण इस समारोह का अपने करनाल पेज पर लाइव प्रसारण करेगा। इसके लिए फेसबुक पर अंग्रेजी में दैनिक जागरण करनाल टाइप करें और इस लिक को अधिकतम शेयर भी करें ताकि करनालवासी राष्ट्रीय पर्व पर जिले में आयोजित समारोह में वर्चुअल शिरकत कर सकें। बाजार में रही रौनक

कोरोना के असर के बावजूद बाजार में दुकानों पर सजे तिरंगे खरीदने के लिए क्रेज नजर आया। घंटाघर के समीप स्टेशनरी की दुकानों पर पहुंचे लोगों ने अलग अलग साइज के तिरंगे खरीदे। इनमें कुछ अपने घरों पर ही तिरंगे फहराएंगे जबकि कुछ ने अपनी कालोनी या अपार्टमेंट में ध्वजारोहण करने का मन बनाया है। फोटो 29

सेक्टर 14 की मार्केट सजाएंगे

दैनिक जागरण के अनुरोध को सराहते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सुखीजा ने बताया कि आजादी के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वे और उनके सहयोगी इस बार सेक्टर 14 स्थित मार्केट सजाएंगे। यहीं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण होगा। इस दौरान शारीरिक दूरी, मास्क लगाने व सैनिटाइजेशन सहित सभी नियमों का बारीकी से पालन किया जाएगा। फोटो 30

झुग्गी झोंपड़ी में मनाएंगे जश्न

सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टीविटीज यानि निफा के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर उनकी टीम नरसी विलेज के पास स्थित झुग्गी-झोंपड़ियों का रुख करेगी और यहां बसे निर्धन परिवारों के बीच आजादी का जश्न मनाया जाएगा। बस्ती में पहले से निफा केयर क्लास चला रही है, जिसे अच्छी तरह सजाया जाएगा। फोटो 31

नेहरू पैलेस मार्केट सजाएंगे

नेहरू पैलेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णलाल तनेजा भी दैनिक जागरण के प्रयासों से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वे और उनके साथी स्वतंत्रता दिवस पर नेहरू पैलेस मार्केट को सजाकर आजादी का जश्न मनाएंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। फोटो 32

अलग-अलग चौक सजाएंगे

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि उनकी ओर से अलग अलग चौक व चौराहों पर लगी देशभक्तों की प्रतिमाओं के आसपास सफाई की जाएगी। यहीं सजावट करके आजादी का जश्न मनाया जाएगा ताकि सभी को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिल सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.