Move to Jagran APP

रक्तदान की राष्ट्रव्यापी मुहिम से जुड़ेगा पूरा देश

सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स निफा शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी। राष्ट्रव्यापी अभियान में कुल 1500 शिविर आयोजित होंगे। मुख्य शिविर करनाल में लगेगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 06:20 AM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 06:20 AM (IST)
रक्तदान की राष्ट्रव्यापी मुहिम से जुड़ेगा पूरा देश
रक्तदान की राष्ट्रव्यापी मुहिम से जुड़ेगा पूरा देश

जागरण संवाददाता, करनाल: सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स निफा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी। राष्ट्रव्यापी अभियान में कुल 1500 शिविर आयोजित होंगे। मुख्य शिविर करनाल में लगेगा। फिल्म, खेलकूद सहित कॉरपोरेट जगत की कई हस्तियां आयोजन में शामिल होंगी।

loksabha election banner

रविवार को विकास सदन में आयोजित विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता में निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने संकटकाल में रक्तदान और प्लाज्मा की कमी पूरी करने की राष्ट्रीय मुहिम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष आवश्यकता से 20 लाख यूनिट रक्त कम एकत्र होता है। कोरोना काल में विभिन्न भ्रांतियों के कारण लोग रक्तदान नहीं कर रहे। विश्व में दूसरे का सबसे •ा्यादा आबादी का देश और सबसे •ा्यादा युवा होने के बावजूद यह स्थिति चितनीय है। निफ़ा 26 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी शाखाओं के अलावा नेशनल एड्•ा कंट्रोल सोसायटी, भारतीय रेडक्रॉस, नेशनल ब्लड ट्रांसफयूजन काउंसिल के साथ इनकी राज्य इकाइयों व ब्रह्माकुमारी संस्थान के साथ अभियान सिरे चढ़ाएगी।

मां झंडेवाली सेवा समिति से विनीत खेड़ा ने कहा कि राष्ट्व्र्यापी अभियान में करनाल सक्रिय भागेदारी करेगा। शिक्षाविद् कुल•ादिर मोहन सिंह बाठ ने कहा कि देश भर की शिक्षण संस्थाओं को अभियान से जोड़ेंगे। सिटि•ांस ग्रीवन्से•ा कमेटी के प्रधान एसएम कुमार ने कहा कि करनाल की सभी संस्थाओं को एक ही स्थान पर शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 23 मार्च को करनाल में रक्तदान लगाने वाले हर संगठन को एक ही स्थान पर अलग अलग ब्लॉक बनाकर दिए जाएंगे। राष्ट्रीय युवा अवार्ड विजेता और गिनीज बुक आफ बुक व‌र्ल्ड रिकार्ड में छह बार नाम दर्ज करा चुकी निफा सातवीं बार राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविरों के लिए नाम दर्ज कराएगी। निफा के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने बताया कि अभियान के बाद राष्ट्रीय स्तर पर एक सॉफ्टवेयर व मोबाइल ऐप लांच करेंगे, जिसमें देश भर के रक्तदाताओं का डाटा होगा। देश के किसी भी हिस्से में रक्त की आवश्यकता होने पर केवल शहर का नाम व रक्त ग्रुप लिखने पर दानियों की लिस्ट सामने आ जाएगी। सूची में यह भी वर्णित होगा कि रक्तदाताओं ने पिछली बार रक्तदान कब किया था।

निफ़ा महासचिव प्रवेश गाबा ने बताया कि राष्ट्रव्यापी मुहिम में शहीद भगत सिंह के भतीजे सरदार अभय सिंह संधु, शहीद सुखदेव के पोते अनुज थापर और शहीद सुखदेव के भतीजे सत्यशील राजगुरु के साथ ही बालीवुड, खेल जगत और कारपोरेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। फिल्म अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गायक कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान, निर्माता-निर्देशक करण राजदान, रंगमंच के कलाकार मोहन जोशी, भारतीय फ़ुट्बॉल टीम के खिलाड़ी जेजे लालपखुआ व सबसे कम उम्र की उभरती गायिका ऐशतर हनामथे ने सहमति दे दो है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अक्षय कुमार, सनी देयोल, ऐश्वर्या बच्चन, शिल्पा शेट्टी, दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी, प्रभात, अंतरराष्ट्रीय बाक्सर मैरीकॉम, भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया सहित अन्य हस्तियों से बातचीत चल रही है।

--------------

प्रतिभागियों को मिलेंगे प्रशस्तिपत्र

आयोजन में रक्तदानियों को प्रसिद्ध हस्तियों के डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे जबकि संस्थाओं प्रशस्तिपत्र पर सभी हस्तियों व शहीद परिवारों के हस्ताक्षर होंगे। पहली बार बालीवुड गायक कैलाश खेर से रक्तदान पर आधारित विशेष गीत भी तैयार कराया जाएगा, जो युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा।

ये रहे उपस्थित

बैठक में एसएम कुमार, रूप नारायण चांदना, जेआर कालड़ा, कुल•ादिर मोहन सिंह बाठ, संजय बत्रा, दिलबाग कदयान, रामनिवास गर्ग, एसके गोयल, विनीत खेड़ा, नवीन भल्ला, दीपक सचदेवा, पीआर नाथ, दिनेश बक्शी, स्वतंत्र कुकरेजा, रोशन आर्य, ओपी सचदेवा, प्रियंका कठपाल, हरदीप वालिया, जसविदर सिंह बेदी, मनोज गौतम, राहुल चांदना, रजनीश चोपड़ा, वीना खेत्रपाल, सुनीता, हितेश गुप्ता, गुरजंट सिंह, वरुण कश्यप, दलबीर सिंह गुराया, अमरीक सिंह, पुनीत रहेजा, कमलकांत धीमान, रविद्र राणा, सतिदर रमन, शामसुंदर परूथी, पिरथी सिंह, फ़तह सिंह, डा. प्रीतपाल सिंह व हरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.