सफाई कर्मचारियों के हित में सरकार ने लिए अहम फैसले : सुभाष चंद्र
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के हित केवल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों में ही सुरक्षित है। बांसा गेट स्थित सफाईकर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने केवल इस वर्ग का राजनीतिक शोषण किया है जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सहानुभूतिपूर्वक मॉडल टाउन में वाल्मीकि बस्ती के 237 परिवारों को दोबारा बसाने के लिए सेक्टर-16 में 50-50 गज के प्लॉट दिए जबकि यह मामला पिछले 30 वर्षों से लटक रहा था।

जागरण संवाददाता, करनाल : स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के हित केवल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों में ही सुरक्षित है। बांसा गेट स्थित सफाईकर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने केवल इस वर्ग का राजनीतिक शोषण किया है जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सहानुभूतिपूर्वक मॉडल टाउन में वाल्मीकि बस्ती के 237 परिवारों को दोबारा बसाने के लिए सेक्टर-16 में 50-50 गज के प्लॉट दिए जबकि यह मामला पिछले 30 वर्षों से लटक रहा था। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से इन गरीब परिवारों को रहने का आसरा मिलेगा। हुडा की ओर से इसका रेट करीब 20 हजार रुपये गज है जबकि सरकार द्वारा बहुत ही कम दर पर 100 किस्तों में देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता टास्क फोर्स बनाकर मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। इस टास्क फोर्स में अधिकतर वाल्मीकि समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है, इसके अतिरिक्त सरकार में भी इस वर्ग के लोगों को काफी सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।
Edited By Jagran