Move to Jagran APP

कोरोना की चपेट में आ रहे जीवन रक्षक, चुनौतीपूर्ण हो रहा स्थिति से निपटना

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 18 चिकित्सक व कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से जुड़े 17 चिकित्सक अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों ही जगहों से 80 से अधिक स्टाफ सदस्य कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Jan 2022 07:58 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 07:58 PM (IST)
कोरोना की चपेट में आ रहे जीवन रक्षक, चुनौतीपूर्ण हो रहा स्थिति से निपटना
कोरोना की चपेट में आ रहे जीवन रक्षक, चुनौतीपूर्ण हो रहा स्थिति से निपटना

जागरण संवाददाता, करनाल : कोरोना संक्रमण से बचने के हमें खुद भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हमेशा विशेष एहतियात बरतने वाले जीवन रक्षक यानि डाक्टर्स भी कोरोना की इस तीसरी लहर की चपेट में आ रहे हैं, ऐसे में लोगों को यह समझना होगा कि वायरस से बचाव के लिए कितना सजग रहने की जरूरत है। जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, स्थिति उतनी ही गंभीर होती जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 18 चिकित्सक व कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से जुड़े 17 चिकित्सक अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों ही जगहों से 80 से अधिक स्टाफ सदस्य कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसी ही स्थिति खराब होती चली गई तो आने वाले समय में लोगों की देखभाल करने के लिए एक बड़ी चुनौती स्वास्थ्य विभाग के सामने खड़ी हो जाएगी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है। वीरवार को 285 नए केस मिले, श्रद्धानंद आश्रम के 39 बच्चे संक्रमित

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वीरवार को जिला में कोरोना के 285 नए केस मिले हैं। जिसमें केसीजीएमसी के पांच चिकित्सक भी शामिल हैं। इसके अलावा श्रद्धानंद अनाथ आश्रम के 39 बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 120 व्यक्ति ठीक हुए हैं। जिले में अब तक 664176 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 2431 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 42070 संक्रमित केस सामने आए थे, जिनमें से 39845 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले में अब तक 556 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना वायरस के 1669 केस सक्रिय हैं। नाजुक होते जा रहे हालात के बीच आज हड़ताल पर चिकित्सक

कोविड-19 की बढ़ रही चुनौतियों के बीच शुक्रवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सक हड़ताल पर जाएंगे। हालांकि एस्मा लगाया हुआ है, लेकिन बावजूद इसके एचसीएमएसए ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग में बैठकों का दौर जारी है। आपातकालीन सेवाओं को सुचारू करने के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज की ओर से भी सहयोग किया जाएगा। देर शाम तक बैठकों को दौर जारी रहा। कोविड निमयों की अनदेखी करने पर अकादमी को पांच हजार जुर्माना

कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए बच्चों को पढ़ाते पाए जाने पर करनाल की राणा अकादमी का संस्थागत पांच हजार रुपये का चालान किया गया और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। अन्यथा अकादमी को सील कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त करनाल जिले में भी अनेक स्थानों पर बिना मास्क घूमते पाए जाने पर लोगों के चालान किए गए। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट गौरव शर्मा ने बताया कि उक्त अकादमी की शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई और वहां करीब 18 से 20 बच्चे पढ़ते पाए गए, जिसके तुरंत बाद बच्चों की छुट्टी करते हुए उन्हें मास्क लगाने और व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही अकादमी के मुखिया को भविष्य में कोविड नियमों की पालना करने की हिदायत दी गई। सिविल सर्जन डा. योगश शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चिकित्सक भी चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के 18 चिकित्सकों सहित 47 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कई बार स्टाफ की कमी के बीच काम करना चुनौती साबित हो जाता है। लोगों से हम यही अपील करना चाहते हैं कि एहतियात बरतें, नहीं तो कोरोना संक्रमण होना तय है। बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। समय पर टीकाकरण कराएं। लक्षण दिखाई पड़ने पर कोविड की जांच जरूर कराएं। पूरे जिले में चिकित्सकों व फ्रंट लाइन वर्कर्स की टीम कोविड-19 से लोगों को सुरक्षित करने में जुटी हुई है। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए संस्थान की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं। कोविड-19 की जांच हमारे यहां लैब में ही की जा रही है। हमेशा संक्रमण के बीच रहकर चिकित्सक व अन्य स्टाफ काम कर रहा है। कुछ चिकित्सक व स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित आए हैं। रोजाना चिकित्सक कोरोना की जद में आ रहे हैं, हालांकि एहतियात बरती जा रही है। संक्रमण के बीच कार्य कर रहे चिकित्सकों व स्टाफ कार्य प्रशंसनीय है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.