पहले आसपास के घरों के दरवाजे पर बांधी रस्सियां, फिर तीन घंटे तक खंगाली करियाणा की दुकान
जागरण संवाददाता करनाल शहर के शिव कालोनी व शास्त्री नगर के साथ लगती एक करियाणा की

जागरण संवाददाता, करनाल : शहर के शिव कालोनी व शास्त्री नगर के साथ लगती एक करियाणा की दुकान में चोर ने अनोखे ढंग से वारदात को अंजाम दिया। पकड़े जाने के डर से चोर ने पहले आसपास के घरों के दरवाजे पर रस्सियां बांध दीं और फिर करीब तीन घंटे तक दुकान को खंगालता रहा। वह यहां से करीब 35 हजार की नकदी व हजारों का सामान भी ले उड़ा।
दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें अलसुबह पड़ोस के एक व्यक्ति ने काल कर बताया कि उनकी दुकान में चोरी की गई है। वे मौके पर पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे। कुछ देर बाद आसपास के लोग भी नींद से जागे तो वे अपने घरों के आगे दरवाजे के हैंडल रस्सियों से बंधे देख हैरान रह गए। दुकान में जांच की तो करीब 35 हजार की नकदी सहित गल्ला, पर्स के अलावा घी, तेल, बिस्किट, साबुन, बीड़ी, सिगरेट सहित हजारों रुपये का सामान गायब मिला। खाली पर्स कुछ दूरी पर पड़ा मिला। यह देख वे हैरान रह गए और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो वहीं बाद में शिकायत भी दी गई।
--------------
पुलिस की गाड़ी भी गुजर गई, नहीं लगी भनक
दीपक ने बताया कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो चादर ओढ़े एक आरोपित दुकान में घुसता दिखाई दिया, जो सुबह करीब चार बजे तक वहां रहा। इससे पहले वह आसपास के घरों के बाहर रस्सियां बांधता दिखाई दिया, ताकि उसका पता चलने पर ये लोग उसे तत्काल पकड़ न सके और वह भागने में कामयाब रहे। सीसीटीवी कैमरे में चोरी के दौरान ही पुलिस की पीसीआर व एक निजी कार भी दुकान के बाहर से गुजरती दिखाई दी, लेकिन किसी को इस वारदात की भनक नहीं लगी।
--------
अंधेरे का उठाया फायदा
दुकानदार व आसपास के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं और शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इसी का फायदा चोर ने उठाया है। यही नहीं, कुछ माह पहले इसी दुकान में आग भी लगा दी गई थी, जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया था। लोगों ने पुलिस व नगर प्रशासन की अनदेखी को लेकर गहरा रोष जताया।
Edited By Jagran