Move to Jagran APP

तीसरी लहर से बचाव को लेकर टीकाकरण पर जोर, आठ दिन में रिकार्ड 1.81 लाख से अधिक को डोज

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम दिखाई दे रहे हों लेकिन

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 08:49 AM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 08:49 AM (IST)
तीसरी लहर से बचाव को लेकर टीकाकरण पर जोर, आठ दिन में रिकार्ड 1.81 लाख से अधिक को डोज
तीसरी लहर से बचाव को लेकर टीकाकरण पर जोर, आठ दिन में रिकार्ड 1.81 लाख से अधिक को डोज

प्रदीप शर्मा, करनाल : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम दिखाई दे रहे हों, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। तीसरी लहर दस्तक दे इससे पहले स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कर सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया जाए। क्योंकि टीकाकरण से अस्पताल में दाखिल होने व मौत का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने 11 से 18 सितंबर तक विशेष ड्राइव चलाकर जिले में बड़ी संख्या में रिकार्ड टीकाकरण किया है। इस दौरान 1.81 लाख से अधिक को टीके लगाए गए। यही कारण है कि जिले में अब तक 11 लाख 72 हजार 724 लोगों को टीकाकरण कर दिया गया है। टीकाकरण को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें ना केवल सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं बल्कि अन्य सामाजिक संस्थाओं में भी कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई हैं।

loksabha election banner

8.65 लाख से अधिक को पहली व 3.07 लाख को दूसरी डोज दी जा चुकी है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 8 लाख 65 हजार 610 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 03 लाख 7114 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। दूसरी डोज लेने में लोग सुस्ती बरत रहे हैं, जो ठीक नही है। विभाग का मानना है कि यदि समय पर दूसरी डोज नहीं ली जाती तो उसका रिजल्ट पूर्ण नहीं मिल पाता। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि लोग समय पर दूसरी डोज जरूर लें। 11 से 18 सितंबर तक चले विशेष अभियान के दौरान के आखिरी दिन भी 11 हजार से अधिक को टीकाकरण किया गया था।

किस आयु वर्ग के कितने लोगों ने लगवाई वैक्सीन आयु वर्ग वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 18 से 44 वर्ष 637312 45 से 60 वर्ष 300762 60 वर्ष से अधिक 234650

कितने महिलओं व पुरूषों ने ली है वैक्सीन की डोज लिग संख्या पुरूष 610145 महिलाएं 562387

कोविशील्ड की उपलब्धता अधिक, कोवैक्सीन की कम जिले में इस समय कोविशील्ड व कोवैक्सीन दो तरह की वैक्सीन लगाई जा रही है। सबसे ज्यादा कोविशील्ड ही लगाई जा रही है। जिले में अब तक 913079 लोगों को कोविशील्ड की डोज दी जा चुकी है, जबकि 259645 लोगों को कोवैक्सीन की डोज दी गई है। कोवैक्सीन के मुकाबले कोविशील्ड की उपलब्धता अधिक है। यही कारण है कि कोविशील्ड ज्यादा लगाई जा रही है।

जिले के पांच टाप सेंटर जहां सबसे अधिक डोज लगी सेंटर का नाम वैक्सीनेशन की संख्या नागरिक अस्पताल करनाल 46976 सीएचसी घरौंडा 28726 ओल्ड सीएचसी बिल्डिग बल्ला 28086 सेक्टर-6 डिस्पेंसरी 23748 असंध सीएचसी 23608 नोट : यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।

11 से 18 सितंबर तक चले विशेष अभियान में यूं चला टीकाकरण अभियान तारीख पहली डोज दूसरी डोज कुल

11 सितंबर 8340 2307 10647

12 सितंबर 17039 4668 21707

13 सितंबर 18588 5916 24504

14 सितंबर 17692 5388 23020

15 सितंबर 26797 8974 35771

16 सितंबर 16458 5014 21472

17 सितंबर 23455 8867 32322

18 सितंबर 8748 3281 12029

कुल 137117 44355 181471 कोरोना से संक्रमित जिले में मिला एक नया पोजिटिव केस

पिछले कईं दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में है। रविवार को जिला में कोरोना का एक नया पाजीटिव केस मिला है। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक 508820 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 467286 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1700 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 40028 पाजीटिव केस सामने आए थे जिनमें से 39472 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिला में अब तक 552 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के चार एक्टिव केस हैं।

अभियान के तहत एक सप्ताह में रिकार्ड 1.81 लाख से अधिक टीकाकरण

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर दस्तक दे इससे पहले लोगों से आग्रह है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह करा लें। जिले में रोजाना बड़ी संख्या में टीकाकरण कराया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियां समाज में ना फैलाएं। यह पूरी तरह से सेफ है। 11 से 18 सितंबर तक चलाए गए अभियान में एक लाख 81 हजार 472 लोगों को टीकाकरण किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.