Move to Jagran APP

रिमोट से पुतले का दहन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

नमस्ते चौक के पास सेक्टर-4 ग्राउंड में 116वां दशहरा महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Oct 2019 02:22 AM (IST)Updated: Tue, 08 Oct 2019 06:36 AM (IST)
रिमोट से पुतले का दहन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
रिमोट से पुतले का दहन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

जागरण संवाददाता, करनाल : नमस्ते चौक के पास सेक्टर-4 ग्राउंड में 116वां दशहरा महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जलाए जाने वाले पुतलों में रावण का 75 फीट, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला 65-65 फीट का बनाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रिमोट से बटन दबाकर शाम 5.15 बजे पुतलों का दहन करेंगे। रावण के पुतले के दर्शन के लिए भक्त सुबह 9 बजे से ग्राउंड में पहुंचना शुरू हो जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं, जबकि मेला ग्राउंड के आसपास दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, मेयर रेणुबाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अमरेंद्र सिंह सहित श्रीरामलीला सभा प्रधान अजय जैन, खजांची कर्ण मित्तल, सचिव गौरव गर्ग, संयुक्त सचिव अनुरुद्ध दिवान, मेला डायरेक्टर नरेश जायसवाल, महासचिव गौरव गर्ग शिरकत करेंगे। 35 कारीगरों ने तैयार किए पुतले

prime article banner

सहारनपुर के मुख्य कारीगर अरशद मोहम्मद ने बताया कि दो माह से पुतलों को सुतली, बांस, रंगीन कागज से पुतले तैयार किए हैं। सजावट का सामान दिल्ली के सदर और करनाल मार्केट से खरीदा गया है। तीन पुतले तैयार करने के लिए 300 बांस, एक कुंतल सुतली, दो क्विंटल पेपर लगाकर इसे तैयार किया जाता है। पुतले तैयार करने के बाद खड़ा करने के दौरान इसमें पटाखे लगाए जाते हैं। 35 कारीगरों ने 75 फीट ऊंचा रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के 65-65 फीट के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। पर्व स्थल पर दहन के लिए लंका भी तैयार की जाएगी जोकि शहरवासियों के लिए मनमोहक दृश्य होगा। सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद

दशहरा पर्व की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी संभाल ली है और बीच-बीच में जिप्सी भी राउंड लगा रही है। मेला प्रबंधक कमेटी सदस्य तैयारियों को सिरे चढ़ाने में चौकसी बरते हुए हैं। शोभायात्रा में श्रीराम दरबार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। दशहरा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजय जैन ने बताया कि इस बार करीब दो लाख रुपए की लागत से बने पुतलों का दहन किया जाएगा। इस बार रावण का पुतला घूमने वाला बनाया है। दो गेट तैयार किए गए हैं, जबकि वीआइपी एंट्री भी होगी। जीटी रोड पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। फायर ब्रिगेड अफसर राम कुमार ने बताया कि दशहरा स्थल पर दो गाड़ियों को तैनात किया जाएगा और आपदा की स्थिति में आवाजाही के लिए सुरक्षित रास्तों का चयन करने सहित कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अरशद मोहम्मद का परिवार बना रहा पुतले

फोटो 61, 60

सहारनपुर के गंगोह निवासी कारीगर अरशद बताते हैं कि पूर्वजों से पुतले बनाने की परंपरा चली आ रही है और मेरे बेटे भी इसी पेशे की कला को सीखने के लिए आतुर हैं। पुतलों के साथ-साथ मेले-शादियों में आतिशबाजी करते हैं। इस काम में परिवार के 40 से अधिक सदस्य राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, मनाली, चंडीगढ़ में रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले बना रहे हैं। करनाल में वह 20 वर्षों से पुतला बना रहे हैं। यहां दो माह से 35 कारीगरों के साथ पुतलों का निर्माण कर रहे हैं। वकीलपुरा निवासी प्रिस ने बताया कि पुतलों को फाइनल टच देने के लिए पिछले तीन रात से ठीक से सो भी नहीं रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK