15 फरवरी तक पूरा होगा कैनाल डेवलपमेंट फ्रंट प्रोजेक्ट
करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कैनाल डेवलपमेंट फ्रंट के नाम से चल रहा अहम प्रोजेक्ट अब तेजी से सिरे चढ़ने को है। पहले इस नहर की साधारण पटरी कच्ची और झाड़ियों से भरी रहती थी लेकिन अब करीब दो किलोमीटर लंबे स्ट्रैच का स्वरूप ही बदल गया है।

जागरण संवाददाता, करनाल: करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कैनाल डेवलपमेंट फ्रंट के नाम से चल रहा अहम प्रोजेक्ट अब तेजी से सिरे चढ़ने को है। पहले इस नहर की साधारण पटरी कच्ची और झाड़ियों से भरी रहती थी, लेकिन अब करीब दो किलोमीटर लंबे स्ट्रैच का स्वरूप ही बदल गया है। शनिवार को उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने स्मार्ट सिटी टीम के साथ इसका पैदल दौरा किया और यहां किए गए एक-एक कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कैनाल फ्रंट की दोनों साइड पर लगाई ग्रिल से नई लुक
बता दें कि यमुना कैनाल फ्रंट पर दोनों साइड सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत ग्रिल लगाई गई हैं, इससे नई लुक मिली है। डीसी ने इनका निरीक्षण किया। डब्ल्यूजेसी पर काछवा रोड से एंट्री करते ही एक खाली जगह से आगे पार्क विकसित किया जा रहा है, इस पर काम शुरू हो गया है। पार्क में सुंदर दिखाई देने वाले पौधे और हरी-भरी घास यहां आने वालों का स्वागत करेंगे। जबकि सड़क के साथ लगती जगह पर कैफे बनेगा, इसमें नाइट मार्केट के कार्ट भी लगेंगे यानि यह जगह दिन और रात दोनों समय लोगों के लिए इटरीज यानि अर्थात खाने की चीजों के लिए उपलब्ध रहेगी। डीसी ने पार्क के काम की ड्राइंग को भी देखा है। त्रिवेणी पार्क, योगा डेक और माउंट पार्क का भी किया निरीक्षण
डब्ल्यूजेसी के पास बह रही भाखड़ा कैनाल पुल के नजदीक बनाए त्रिवेणी पार्क, योगा डेक और माउंट पार्क का भी निरीक्षण किया। त्रिवेणी पार्क में हरे-भरे पेड़ खड़े हैं, ओपन एयर जिम, गैजिबो और लाइट लगाई गई हैं। भाखड़ा कैनाल के कल-कल करते निर्मल जल के साथ ही एक कार्नर पर योगा डेक बनाया गया है। भ्रमण करने वाले लोग यहां योगासन कर सकते हैं। इसके साथ ही एक गहरे स्थान पर मिट्टी के माउंट बनाकर इसे माउंट पार्क का नाम दिया गया है। इस पार्क में स्लोप से जा सकते हैं। अब तक हो चुके ये काम
निरीक्षण के दौरान डीसी ने बताया कि कैनाल डेवपमेंट फ्रंट का प्रोजेक्ट आगामी 15 फरवरी तक मुकम्मल होगा, अब तक उपरोक्त कामों के अलावा इसमें साइकिल ट्रैक, पाथ-वे, सीटिग व्यवस्था और प्लांटर के काम हो चुके हैं, मुकम्मल होने पर यह जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। डीसी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि कैथल रोड साइड पर भी छोटे वाहनों के लिए पार्किग की जगह बनाई गई है। बड़े वाहन अंदर प्रवेश न करें, इसके लिए एक स्लाइडिग गेट भी बनाएंगे। काछवा रोड और कैथल रोड साइड और बीच में यानि तीन जगहों पर शौचालय बनाए जाएंगे। पूरा स्ट्रेच रोशनीजदा रहे, इसके लिए हाई मास्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी।
Edited By Jagran