Move to Jagran APP

रंग ला रही मुहिम, विदेश में भी लगेंगे रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता करनाल सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टि

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 11:45 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 11:45 AM (IST)
रंग ला रही मुहिम, विदेश में भी लगेंगे रक्तदान शिविर
रंग ला रही मुहिम, विदेश में भी लगेंगे रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता, करनाल : सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स निफा की ओर से अगले वर्ष आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम संवेदना का स्वरूप व्यापक होता जा रहा है। अब देश-प्रदेश के साथ-साथ विदेश में भी इसकी अलख सुनाई दे रही है। ग्लोबल हरियाणा संस्था के साथ मिलकर संस्था आस्ट्रेलिया, मारीशस सहित कई देशों में कैंप लगाने की तैयारी कर रही है। यह आयोजन अगले वर्ष शहीदी दिवस के उपलक्ष में 23 मार्च को आयोजित होगा। इसमें फिल्म अभिनेताओं सहित कई जानी-मानी हस्तियां वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगी।

loksabha election banner

हरियाणा से शुरू हुई इस मुहिम के बाबत निफा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि रक्त व प्ला•ा्मा दान को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल हरियाणा के बलिदर कुंडू ने उनसे वार्ता के बाद अहम पहल की है। अब 23 मार्च 2021 को जहां सम्पूर्ण भारत में 1500 रक्तदान शिविर लगेंगे वहीं ग्लोबल हरियाणा कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, मॉरीशस, फ़जिी, थाईलैंड, यूएई व अन्य देशों में अपने सदस्यों के माध्यम से रक्तदान कराएगा ताकि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वें शहादत दिवस पर रक्तदान की मुहिम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिले। रोहतक निवासी व्यवसायी बलिदर अमेरिका में स्थापित हैं और काफी समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणवियों काो एकजुट कर रहे हैं। यहां के इतिहास, कला व संस्कृति को विदेशों में भी प्रचारित प्रसारित करने में उनकी अहम भूमिका है। बकौल कुंडू कोरोना काल की सेवाओं के बाद अब रक्त व प्ला•ा्मा दान में भी भारत पूरी दुनिया के सामने उदाहरण बनेगा।

--------------------

जुड़ रही हस्तियां

निफ़ा अध्यक्ष पन्नु ने बताया कि विदेशों में अन्य भारतीय संस्थाओं से सम्पर्क करके मुहिम से जोड़ा जाएगा। आयोजन में शहीद भगत सिंह के भतीजे सरदार अभय सिंह संधु, शहीद सुखदेव के पोते अनुज थापर, शहीद सुखदेव के भतीजे सत्यशील राजगुरु के साथ ही बालीवुड, खेल जगत और कारपोरेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इनमें फिल्म अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गायक कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान, निर्माता-निर्देशक करण राजदान, रंगकर्मी मोहन जोशी, प्रसिद्ध पर्वतारोही अनिता कुंडू, भारतीय फ़ुट्बॉलर जेजे लालपखुआ व सबसे कम उम्र की उभरती गायिका ऐशतर हनामथे शामिल हैं। कई हस्तियों से बात चल रही है।

--------------------

ताकि न रहे रक्त की कमी

कोरेना काल में रक्त की कमी बढ़ी है। पहले देश में हर वर्ष 20 लाख यूनिट रक्त कम एकत्र होता था जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा दुगना हो सकता है, जिससे गम्भीर बीमारियों, सर्जरी व थैलेसीमिया के मामले बढ़ने पर मृत्यु दर भी बढ़ेगी। 65 करोड़ युवा होने के बावजूद रक्त की कमी का बड़ा कारण जागरूकता की कमी है। कमोबेश यही स्थिति प्ला•ा्मा दान में है। इसलिए निफ़ा ने देश भर में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं सहित ब्रह्मकुमारी, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद, रेडक्रास और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से एक ही दिन 1500 रक्तदान शिविर लगाने का अभियान शुरू किया है, जो अब अंतरराष्ट्रीय होने जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.