Move to Jagran APP

डबरी में 2 लाख और कुटेल में 15 लाख रुपये प्रति एकड़ तक घटा कलेक्टर रेट

जिला प्रशासन ने वर्ष 2018-19 के लिए आवासीय और कॉमर्शियल जमीन के कलेक्टर रेट में कोई फेरबदल नहीं किया है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि जिले के लोग यही चाहते थे। लोगों की मर्जी के अनुसार प्रशासन ने सिर्फ करनाल के गांव डबरी और घरौंडा के कुटेल में एग्रीकल्चर लैंड के कलेक्टर रेट को रिवाइज किया है। लोगों की आपत्ति और सुझावों के आधार पर प्रशासन ने यहां के रेट को स्लैब में बांटकर उन्हें राहत दी है। प्रशासन की ओर से मार्च माह में भेजे गए रिवाइज कलेक्टर रेट को राजस्व विभाग के वित्तायुक्त ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिन्हें सोमवार से ही लागू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Apr 2018 11:00 AM (IST)Updated: Tue, 10 Apr 2018 11:00 AM (IST)
डबरी में 2 लाख और कुटेल में 15 लाख रुपये प्रति एकड़ तक घटा कलेक्टर रेट
डबरी में 2 लाख और कुटेल में 15 लाख रुपये प्रति एकड़ तक घटा कलेक्टर रेट

गगन तलवार, करनाल

loksabha election banner

जिला प्रशासन ने वर्ष 2018-19 के लिए आवासीय और कॉमर्शियल जमीन के कलेक्टर रेट में कोई फेरबदल नहीं किया है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि जिले के लोग यही चाहते थे। लोगों की मर्जी के अनुसार प्रशासन ने सिर्फ करनाल के गांव डबरी और घरौंडा के कुटेल में एग्रीकल्चर लैंड के कलेक्टर रेट को रिवाइज किया है। लोगों की आपत्ति और सुझावों के आधार पर प्रशासन ने यहां के रेट को स्लैब में बांटकर उन्हें राहत दी है। प्रशासन की ओर से मार्च माह में भेजे गए रिवाइज कलेक्टर रेट को राजस्व विभाग के वित्तायुक्त ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिन्हें सोमवार से ही लागू कर दिया गया है।

डबरी की एग्रीकल्चर लैंड का कलेक्टर रेट 35 लाख और कुटेल में 70 लाख रुपये प्रति एकड़ था। जिन्हें अब दो स्लैब में बांटा गया है। डबरी में सड़क के साथ लगती जमीन का 35 लाख रुपये प्रति एकड़ व सड़क से पीछे की जमीन का कलेक्टर रेट 33 लाख रुपये फिक्स किया गया है। इसी तरह से कुटेल में सड़क के साथ लगती जमीन का 70 लाख रुपये व सड़क से पांच एकड़ की दूर स्थित जमीन का कलेक्टर रेट 55 लाख रुपये प्रति एकड़ रखा गया है।

12 फरवरी से मांगी गई थी आपत्तियां

सरकार के निर्देश पर जिले में कलेक्टर रेट दो बार रिवाइज होने हैं। इसलिए इस बार कलेक्टर रेट रिवाइज करने से पहले 12 फरवरी को लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थी। इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया था। ज्यादातर लोगों ने रिहायशी और कॉमर्शियल जमीन के कलेक्टर रेट को सेम व डबरी और कुटेल के एग्रीकल्चर लैंड के कलेक्टर रेट को कम करने की सिफारिश की थी। इसी के आधार पर प्रशासन ने राजस्व विभाग को प्रपोजल बनाकर भेजा था।

आवासीय और कॉमर्शियल जमीन का 10 प्रतिशत तक घटा था रेट

गत वर्ष कलेक्टर रेट रिवाइज करते हुए प्रशासन ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में आवासीय और कॉमर्शियल जमीन के रेट 10 प्रतिशत प्रति वर्ग गज तक कम किए थे। यह राहत लोगों को 10 वर्ष बाद मिली थी। जो इस वर्ष भी लागू रहेगी।

वर्ष 2018-19 के लिए यह रहेगा करनाल का कलेक्टर रेट

रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल एरिया

एरिया कॉमर्शियल रिहायशी

मॉडल टाउन 51000 23000

कुंजपुरा रोड 80700 24000

सैनी कॉलोनी व निर्मल कॉलोनी 44500 14500

शक्ति कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी 38000 20000

इंद्रा नगर, जीवन नगर, विक्रम मार्ग 38000 20000

कर्म ¨सह कॉलोनी 35000 10000

माल रोड, मीनार रोड, न्याय पुरी 47000 33000

राम नगर, प्रेमनगर, कृष्णा नगर, काछवा रोड 36000 10000

रेलवे कॉलोनी 39900 20900

शिव कॉलोनी मेन रोड 40000 9000

फ्रेंड्स कॉलोनी 30000 8000

चमन गार्डन, इब्राहिम मंडी 39900 16500

संत नगर 47500 20000

आजाद नगर 39900 12000

बस स्टैंड के पीछे 44600 -

सदर बाजार 44600 9000

ब्रह्म नगर 30400 9000

गुरु नानकपुरा 23700 8000

----------- कॉलोनी

शिवाजी, बहादुरचंद, राजीव कॉलोनी, आंनद विहार 23700 8500

रविदास नगर, जनकपुरी, मंगल कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी 15000 5500

भगत मंडी 40800 8000

नावल्टी रोड, सदर बाजार 55100 13000

पुराना शहर, वकीलपुरा, रूप कॉलोनी 30000 10000

कमेटी चौक से कलंदरी गेट 90000 15000

नमस्ते चौक रोड, महाराणा प्रताप चौक रोड 57000 15000

शाम नगर, प्रीतम नगर, मीरा घाटी, बुटा ¨सह कॉलोनी, मोती नगर 25600 10500

वजीरचंद कॉलोनी, अवतार कॉलोनी, चार चमन, न्यू चार चमन 65000 23700

चार चमन मेन रोड 90000 23700

अशोक नगर, गो¨वद नगर, लाभ¨सह कॉलोनी 31000 11000

नेहरू पैलेस 95000 25000

दयाल ¨सह, अशोका कॉलोनी, जरनैली कॉलोनी, आदर्श नगर 45000 22000 कॉमर्शियल एरिया

रेडक्रॉस मार्केट, पटेल मार्केट, सर्राफा बाजारा 70000

पुरानी सब्जी मंडी, सुभाष मार्केट, कलंदर शाहपुल तक 95000

नई सब्जी मंडी, मुगल कैनाल 90000

फर्नीचर मार्केट 80000

महाबीर दल मार्केट 60000 सेक्टरों में ये हैं रेट

सेक्टर-7,8,9,12,13,14,नई पुरानी हाउ¨सग बोर्ड 90000 26000

सेक्टर-32,33 81000 19000

सेक्टर-6 व 6 हाउ¨सग बोर्ड 81000 23000

सेक्टर-16 30000 19000

सेक्टर-4,5 25000 12000 निगम में शामिल गांवों में कलेक्टर रेट-

¨पगली जागीर, चिढ़ाव मोड़ 10000 3000

कंबोपुरा 20000 3000

बुढ़ाखेड़ा, कुंजपुरा 10000 3000

मंगलपुर 12000 3500

बलड़ी 10000 3500 वर्जन--

इस वर्ष के लिए जमीन का कलेक्टर रेट रिवाइज करने से पहले लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए थे। सिर्फ डबरी और कुटेल की एग्रीकल्चर जमीन के कलेक्टर रेट में बदलाव हुआ है।

-राजबीर धीमान, डीआरओ, करनाल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.