हम तो ठाली बैठे थे जी, आपनै काम पै ला दिए
जागरण संवाददाता कैथल उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रोडवेज के कर्मचारियों से एक सवाल किया कि क

जागरण संवाददाता, कैथल: उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रोडवेज के कर्मचारियों से एक सवाल किया कि कोरोना महामारी के विरुद्ध चलाए वैक्सीनेशन अभियान में काम करके उन्हें कैसा लगा। कर्मचारियों ने जो जवाब दिया, वह मजेदार रहा। वे बोले- हम तो ठाली बैठे थे जी, आपनै काम पै ला दिए। ऐसा पहला डीसी आया है, जिसने म्हारी भी पूछ करी। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिला में चलाए गए विशेष वैक्सीनेशन अभियान में रोडवेज के अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ अनौपचारिक बातचीत भी हुई, जिसमें बसों की कमी से लेकर विभाग की आमदनी तक पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कर्मचारियों से सवाल किया कि अगर रोडवेज विभाग को निगम में तब्दील कर दिया जाए तो इसके क्या फायदे-नुकसान होंगे। कर्मचारियों का कहना था कि विभाग बना रहने में जनता को ज्यादा फायदे हैं। इस दौरान जीएम रोडवेज अजय गर्ग ने बताया कि कैथल डिपो आमदनी की दृष्टि से प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इस पर उपायुक्त ने उन्हें बधाई दी। सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा भी इस दौरान मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी अभियान तभी सफल होता है, जब अभियान में जुड़े सभी व्यक्ति पूरी ईमानदारी व सकारात्मकता से कार्य करें। इस अभियान के तहत जो टारगेट जिला प्रशासन ने रखा था, वह सभी के साझे प्रयासों से पूरा हो पाया है। वर्तमान परिवेश में जागरूकता अभियान से लोगों की धारणा बदली है और हम सभी स्वेच्छा से टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।
सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा ने कहा कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के मार्ग दर्शन में जन कल्याण व स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के तालमेल से वैक्सीनेशन अभियान सफल रहा है। प्रथम डोज का टारगेट पूरा कर लिया गया है और द्वितीय डोज का टारगेट भी जल्द पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन का विशेष अभियान पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय बना है और सभी ने इसी तर्ज पर कार्य किया है।
Edited By Jagran