Move to Jagran APP

जिले की 279 पंचायतों के लिए निकाले ड्रा

जिला पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जिले के सभी सात ब्लाकों के ड्रा निकाले गए। इसकी अगुवाई खंड के अनुसार संबंधित उपमंडल क्षेत्र की एसडीएम ने की। जिलास्तर पर यह ड्रा लघु सचिवालय में निकाला गया। जिसकी अगुआई एसडीएम कमलप्रीत कौर ने की। पंचायत अधिकारी जसविद्र सिंह भी विशेष रूप मौजूद रहे। ड्रा में कैथल ब्लाक के सीएम द्वारा गोद लिए गांव क्योड़क की चौधर इस बार महिला के हाथ में गई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 09:50 AM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 09:50 AM (IST)
जिले की 279 पंचायतों के लिए निकाले ड्रा
जिले की 279 पंचायतों के लिए निकाले ड्रा

जागरण संवाददाता, कैथल: जिला पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जिले के सभी सात ब्लाकों के ड्रा निकाले गए। इसकी अगुवाई खंड के अनुसार संबंधित उपमंडल क्षेत्र की एसडीएम ने की। जिलास्तर पर यह ड्रा लघु सचिवालय में निकाला गया। जिसकी अगुआई एसडीएम कमलप्रीत कौर ने की। पंचायत अधिकारी जसविद्र सिंह भी विशेष रूप मौजूद रहे।

loksabha election banner

ड्रा में कैथल ब्लाक के सीएम द्वारा गोद लिए गांव क्योड़क की चौधर इस बार महिला के हाथ में गई है। कैथल में महिलाओं के लिए चार अनारक्षित, 16 आरक्षित और अनुसूचित जाति में पुरुषों के लिए सात, महिलाओं के लिए 16 आरक्षित, सीवन में नौ आरक्षित सीट आई है। इस बार जिले में धनौरी और बरटा दो नए गांव कैथल ब्लाक में जोड़े गए है। जबकि ढांड को नया ब्लाक बनाया गया, जिसमें 27 गांव शामिल किए गए है। अब जिले में सात ब्लाकों में 279 गांव हो गए हैं।

पूंडरी खंड

पूंडरी खंड की 25 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए सरपंच पद ग्राम पंचायत बुच्ची, करोड़ा व बरसाना, अनुसूचित जाति महिला सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत दुसैण व हजवाना, अनारक्षित ग्राम पंचायत अहमदपुर, बाकल, भाणा, हाबड़ी, मोहना, सिरसल, बदनारा, फतेहपुर, जटहेड़ी, पिलनी, रमाणा-रमाणी, रसीना, खेड़ी सिकंदर, सामान्य महिला के लिए ग्राम पंचायत मुन्नारेहड़ी, सांच, डुलियाणी, डीग, जांबा, ट्योंठा, पाई को आरक्षित किया गया है।

कैथल खंड

कैथल खंड की 60 ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति के लिए बलवंती, रोहेड़िया, सेगा, जगदीशपुरा, गुहणा, डेरा गदला, भैणी माजरा, मुंदड़ी, अनुसूचित जाति महिला के लिए उझाना, पट्टी खौत, प्यौदा, देवीगढ़। अनारक्षित ग्राम पंचायत सांघन, खुराना, शेरगढ़, पट्टी डोगर सिल्लाखेड़ा, कठवाड़, सजूमा, सारण, भानपुरा, नौच, हरसौला, माघो माजरी, काकौत, दयौरा, खेड़ी शेरू, बुढ़ाखेड़ा, ग्योंग, सिसला, नरड़, पट्टी अफगान, बाबालदाना, मालखेड़ी, दिल्लोवाली, धुंधरेहड़ी, गढ़ी पाड़ला, खनौदा, कुतुबपुर, मानस, मानस पट्टी, नैना, सांपन खेड़ी, संगतपुरा, सिरटा, सामान्य महिला के लिए क्योड़क, पाड़ला, फ्रांसवाला, डयोडखेड़ी, छौत, चक्क पाड़ला छौत, पट्टी डोगर शक्ति नगर, देवबन, दिवाल, जसवंती, सिसमौर, नंदसिंहवाला, तितरम, चंदाना, धौंस को आरक्षित किया गया है।

राजौंद खंड

राजौंद खंड की 24 ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति के लिए ग्राम पंचायत गुलियाणा, माजरा नंदकरण, बिरथे बाहरी, अनुसूचित जाति महिला सरपंच पद के लिए खेड़ी संदल व मंडवाल, अनारक्षित ग्राम पंचायत संतोख माजरा, नीमवाला, सौंगल, रोहेड़ा माजरा, खेड़ी राओवाली, रोहेड़ा, फरियाबाद, नरवल, किच्छाना, कोटड़ा, किठाना, तारागढ़, बीरबांगड़ा, सामान्य महिला के लिए कसान, सेरधा, जाखौली दाबदल, जाखौली कमान, सौंगरी, कुकरकंडा को आरक्षित किया गया है।

ढांड खंड

ढांड खंड की 27 ग्राम पंचायतों अनुसूचित जाति के लिए खेड़ी मटरवा, खेड़ी साकरा, पोबाला, अनुसूचित जाति महिला सरपंच के लिए खेड़ी रायवाली व रावनहेड़ा, अनारक्षित ग्राम पंचायत डडवाना, टीक, बंदराणा, चुहड़माजरा, ढांड, जडौला, फरल, सोलूमाजरा, आहूं, पबनावा, बरोट, रसूलपुर, चंदलाना, म्यौली, बेगपुर, सामान्य महिला के लिए पाबला, जाजनपूर, सलीमपुर मदूद, धेरडू, संगरौली, कौल, साकरा को आरक्षित किया गया है।

सीवन खंड

खंड सीवन की पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण का ड्रा शुक्रवार को खंड कार्यालय सीवन में निकाला गया। एसडीएम गुहला शशी वसुंधरा की देखरेख में निकाला गया। कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी भी मौजूद रही। एससी महिला के लिए गांव मांझला, कक्योर माजरा, फिरोजपुर पंचायत होगी। एससी वर्ग के लिए गांव थेह खरक, मांडी सदरा, खानपुर, अजीत नगर, गोघ, लैण्डर कीमा, महिला के लिए गांव लदाना चक्कू, गोबिन्दपुरा, खेड़ी गुलाम अली, खरकां, जनेदपुर, मलिकपुर, नागल, धर्मपुरा, पिसौल, कवारतन, लैडरपीर जादा, फर्शमाजरा पंचायत होगी।

कलायत खंड:

कलायत ब्लाक का वर्ष 2021 के सरपंच चुनाव के लिए आरक्षित एवं सामान्य वर्ग के लिए ड्रा निकाला गया। जिसमें सामान्य महिला वर्ग के लिए 8 पंचायत चुनी गई है। इसमें वजीरनगर, ढुढवा, सिन्णद ,रामगढ़, जुलानी खेड़ा, कुराड, ब्राह्मणीवाला, हरिपुरा पंचायतों को चुना है। एस सी वर्ग के लिए छह पंचायत चुनी गई। बाता, कमालपुर, भालंग, कलासर, बड़सीकरी खुर्द, बड़सीकरी कला है। जिसमें दो पंचायत भालंग, बड़सीकरी खुर्द महिला के लिए आरक्षित हैं

अन्य सभी 15 पंचायतें सामान्य वर्ग के लिए ओपन हैं। दुमाडा़, नरवलगढ़, कैलरम, चौशाला, बालू गादडा, बालू रापड़िया, बालू बिढान, मटौर, खरक पाड़वा, कौलेखा,लाम्बा खेड़ी,दुब्बल, पिजूपुरा,सिमला, खेड़ी शेरखा पंचायत होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.