संवाद सहयोगी, ढांड : हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि 36 बिरादरी ने मिलकर मुझे जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्रदान किया है। क्षेत्र में विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता है। हलके के गांव ढांड में भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चेयरमैन रणधीर गोलन रविवार को ढांड की वाल्मीकि चौपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साढ़े 19 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक केंद्र का भी शिलान्यास किया।
गोलन ने कहा कि क्षेत्र वासियों की समस्या, उनकी समस्या है और इन सभी समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ढांड के अलावा फरल, कौल और फतेहपुर में भी में सीवरेज सिस्टम मंजूर करवाया गया है, जिससे जल निकासी की समस्या नहीं रहेगी। सड़कें हों या बिजली या फिर हो अन्य मूलभूत सुविधाएं, हरियाणा सरकार उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। इन सभी कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल नित नई योजनाएं क्रियान्वित करके समूचे प्रदेश का समान विकास करवा रहे हैं। करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की मंजूरी से हलके की तस्वीर बदलेगी। हर घर में स्वच्छ पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर सुभाष बेदी, धर्मपाल, रामनिवास, अजय, जीवन बेदी, रति राम, जैकी, शमशेर, कुलदीप सिंह, बृजपाल सिंह राणा, भीम पंडित, अशोक राणा, विकास आर्य, जगदीश सरपंच, बलबीर, श्याम, ईश्वर सिंह, विशाल, कुलदीप, बृजपाल मौजूद थे।
कैथल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!