Move to Jagran APP

हिदी दिवस पर जिलेभर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

जिलेभर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में हिदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में मातृभाषा हिदी के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। इसी कड़ी में आरकेएसडी पीजी कालेज में हिदी विभाग द्वारा हिदी दिवस पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 08:15 AM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 08:15 AM (IST)
हिदी दिवस पर जिलेभर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित
हिदी दिवस पर जिलेभर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

जागरण संवाददाता, कैथल : जिलेभर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में हिदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में मातृभाषा हिदी के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। इसी कड़ी में आरकेएसडी पीजी कालेज में हिदी विभाग द्वारा हिदी दिवस पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. विकास आनंद मुख्य वक्ता के रूप मेंपहुंचे। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। विभागाध्यक्ष डा. आरपी मौन ने मुख्य वक्ता का औपचारिक परिचय पत्र पढ़ा।

loksabha election banner

हिदी भाषा है राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं भारतीय संस्कृति की पहचान : उपायुक्त

कैथल (वि) : डीसी प्रदीप दहिया ने हिदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिदी भाषा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। हिदी भाषा भारतीय संस्कृति की पहचान है। 1957 के हिदी आंदोलन में संघर्ष करने वाले व जेल में यातनाएं सहने वाले हिदी आंदोलनकारियों के संघर्ष का सम्मान करते हुए सरकार द्वारा उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया हुआ है। जिले से इस समय मातृभाषा हिदी आंदोलन 1957 के 12 सत्याग्रही सरकार से पेंशन ले रहे हैं। वर्ष 1957 में हरियाणा प्रांत पंजाब का हिस्सा था और पंजाब में प्रताप सिंह कैरों की सरकार थी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में करवाई विचार-गोष्ठी

कैथल (वि) : हिदी दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आनलाइन विचार-गोष्ठी करवाई गई। संस्थान की प्राचार्या डा. सुदेश सिवाच ने कहा कि हिदी दिवस का उद्देश्य व राजभाषा का प्रचार-प्रसार करना है। कार्यक्रम में कमलेश संधू व हिदी साहित्यकार बलबीर सिंह विशिष्ठ अतिथि रहे। विचार गोष्ठी में गुरुग्राम से अलका रानी ने हिदी को राजभाषा से राष्ट्रभाषा बनाने के प्रयासों पर जोर दिया।

हिदी दिवस पर करवाई प्रतियोगिताएं

कैथल (वि) : जाट शाइनिग स्टार पब्लिक स्कूल में हिदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने भाषण, कविताएं व गीत प्रस्तुत किए। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि किसी के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने का सबसे अच्छा माध्यम हिदी भाषा है। कक्षा सातवीं से निष्ठा चहल, कक्षा आठवीं से मुमताज ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

हिदी पत्रकारिता पर सेमिनार आयोजित

कैथल : डा. बीआर राजकीय महाविद्यालय में हिदी दिवस पर जनसंचार विभाग द्वारा हिदी पत्रकारिता कल आज और कल विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डा. नासिर कुरैशी ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। डा. नासिर कुरैशी का महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्या प्रो. सुनीता अरोड़ा व स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। कुरैशी ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता पर अपनी धारण या विचार न थोंपे।

हिदी सरलतम और बोधगम्य भाषा : गंभीर

कैथल (वि) : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में हिदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कवितापाठ, दोहा गायन, गीत, हिदी शायरी व साहित्यिक विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन हिदी अध्यापक संदीप शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु गंभीर ने अपने उद्बोधन में हिदी भाषा की सारगर्भिता और सरलतम बोधगम्यता पर प्रकाश डाला।

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योड़क में मनाया हिदी दिवस

कैथल (वि) : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योड़क में प्रधानाचार्य रकम सिंह की अध्यक्षता में हिदी दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य रकम सिंह ने हिदी दिवस मनाने की महत्ता पर प्रकाश डाला। हिदी प्राध्यापक डा. विजय चावला ने मंच संचालन किया।

हिदी भारतीय अस्मिता का प्रतीक : डा. जसवीर सिंह

गुहला-चीका (वि) : डीएवी कालेज, चीका के हिदी विभागाध्यक्ष डा. जसवीर सिंह ने हिदी हमारे देश की प्राणवायु है, जो प्रत्येक भारतीय के मन मस्तिष्क में भारतीयता का संचार करती है। यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। यह पूर्व से लेकर पश्चिम तक व उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली एक मजबूत कड़ी है।

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

सीवन (वि) : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में हिदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा ने की। डा. रामनिवास शर्मा ने हिदी भाषा पर विचार रखते हुए कहा कि पूरे विश्व में हिदी भाषा का शब्दकोश सभी भाषाओं के शब्द को से विशाल एवं बोधगम्य है।

हिदी पखवाड़ा के तहत हिदी दिवस मनाया

पाई (वि) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना में हिदी पखवाड़ा के तहत हिदी दिवस मनाया गया। सुनील दत्त आत्रेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कक्षा छह से आठ और कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं करवाई गई।

हिदी दिवस पर कार्यक्रम हुए आयोजित

कलायत (वि) : कलायत क्षेत्र में हिदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस कड़ी में श्रीकपिल मुनि राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमालपुर, राजकीय आरोही माडल स्कूल रामगढ़ पांडवा, डीडीवाई पब्लिक स्कूल खरक पांडवा कलायत, बाल विकास पब्लिक स्कूल, एमडीएन कलायत व अन्य शिक्षण संस्थानों में हिदी विषय को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुए।

राजौंद (वि) : गांव जाखौली में ज्योति ग्रामीण विकास मंडल द्वारा नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में हिदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता फुल कुमार कादयान ने युवा एवं युवतियों को हिदी दिवस के महत्व की जानकारी दी।

ढांड (वि) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाजनपुर में हिदी दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिप्ती, द्वितीय विवेक व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंचार्ज मास्टर जसबीर सिंह ने हिदी भाषा के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

हिदी सबसे अधिक पढ़ी और बोले जाने वाली भाषा : डा. सरोजनी

पूंडरी (वि) : ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पूंडरी में हिदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्या डा. सरोजनी शर्मा मुख्यातिथि रही। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रीना गोरा ने की। मुख्यातिथि ने हिदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। देश में सबसे अधिक बोले जाने वाली हिदी भाषा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.