Move to Jagran APP

दो लाख 96 हजार कनेक्शनों में से अब तक हुई एक लाख 99 हजार 564 की केवाईसी

सरकार के आदेशों के तहत बिजली निगम की ओर से जिले में कुल दो लाख 96 हजार कनेक्शनों में से अब तक एक लाख 99 हजार 564 उपभोक्ताओं की नो यूजर कस्टमर (केवाईसी) अपडेट हो चुकी है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Feb 2021 06:54 AM (IST)Updated: Fri, 05 Feb 2021 06:54 AM (IST)
दो लाख 96 हजार कनेक्शनों में से अब तक हुई  एक लाख 99 हजार 564 की केवाईसी
दो लाख 96 हजार कनेक्शनों में से अब तक हुई एक लाख 99 हजार 564 की केवाईसी

जागरण संवाददाता, कैथल : सरकार के आदेशों के तहत बिजली निगम की ओर से जिले में कुल दो लाख 96 हजार कनेक्शनों में से अब तक एक लाख 99 हजार 564 उपभोक्ताओं की नो यूजर कस्टमर (केवाईसी) अपडेट हो चुकी है। जबकि इन कुल कनेक्शनों में 58 हजार 822 उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा लिया है। निगम के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 57.43 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपनी केवाईसी करवा ली है।

loksabha election banner

बता दें कि सरकार के आदेशों के तहत बिजली निगम की ओर से अक्टूबर माह में बिजली कनेक्शन के उपभोक्ताओं को बिलों में सब्सिडी देने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना अनिवार्य किया था। उसके बाद से आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए मुहिम शुरू की गई थी। जिसके तहत बिजली कनेक्शन का उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से अपनी केवाईसी करवा सकता है और या फिर वह संबंधित क्षेत्र में स्थापित बिजली निगम के कार्यालय में अपना आधार कार्ड और मोबाइल का नंबर बताकर अपनी कनेक्शन की केवाईसी करवा सकता है।

एक फरवरी से बंद है सर्वर, नहीं हो रही केवाईसी :

बता दें कि निगम की ओर से वेबसाइट में किए जा रहे तकनीकी कार्यों के चलते एक फरवरी से केवाईसी नहीं हो रही है। बिजली निगम का सर्वर बंद होने की स्थिति में वर्तमान में केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ताओं को कार्यालय में पहुंचना पड़ रहा है। वह कार्यालय में ही अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देकर अपने कनेक्शन की केवाईसी करवा रहे हैं।

यह है केवाईसी की स्थिति

सब डिविजन कुल कनेक्शन आधार कार्ड हुए अपडेट मोबाइल नंबर हुए अपडेट कैथल सिटी नंबर 01 25278 21603 3421 कैथल सिटी नंबर 02 19975 16944 1463 कलायत 27812 27808 5111 कैथल सब नंबर 01 27862 13076 4214 कैथल सब नंबर 02 27333 18154 4087 ढांड 23925 19981 13865 राजौंद 26573 9482 2841 पूंडरी सब नंबर 01 31116 24801 7842 पूंडरी सब नंबर 02 17963 8262 4704 चीका 27470 20656 5196 गुहला 17896 6620 913 सीवन 23507 12177 3593 कुल 296748 199564 58822

तेजी से हो रहा आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट

बिजली निगम की ओर से बिजली कनेक्शन को लेकर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसको लेकर रीडिग लेकर आने वाले कर्मचारियों को भी उपभोक्ताओं की केवाईसी कराने की जानकारी देने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही समय-समय पर उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर भी मैसेज भेजा जा रहा है।

- भूपेंद्र सिंह वधावन, कार्यकारी अभियंता, कैथल डिविजन, उत्तर हरियाणा बिजली निगम वितरण निगम। --------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.