गणतंत्र दिवस समारोह में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनुप धानक फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज : उपायुक्त
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां चल रही हैं। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।

कैथल (वि.) : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां चल रही हैं। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक झांकियां भी निकाली जाएंगी। निर्धारित मापदंड के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के उपलक्ष्य में नेताजी के जीवन से संबंधित झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कोरोना के तहत शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सुबह 9:58 बजे हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक का शुभागमन होगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद भव्य परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण एवं मुख्यातिथि का संबोधन होगा। इससे पहले राज्यमंत्री शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। राष्ट्रीय पर्व समारोह में शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा, समूची परेड का नेतृत्व महिला आइपीएस अधिकारी परबीना पी करेंगी। पुरुष पुलिस-वन की नेतृत्व सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, पुरुष पुलिस-टू की अगुवाई सब इंस्पेक्ट बजिद्र सिंह करेंगे। इसी तरह से महिला पुलिस प्लाटून टुकड़ी की अगुवाई एएसआई सुदेश रानी, होमगार्ड की टुकड़ी की अगुवाई सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, आरकेएसडी कालेज की एनसीसी की प्लाटून का नेतृत्व रविद्र सिंह करेंगे। आपन स्काउट का नेतृत्व कामराज करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में देशभक्ति व विभिन्न लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिनमें आरकेएसडी कॉलेज की छात्रा ज्योति एवं ग्रुप का हरियाणवी नृत्य, इसी कालेज की छात्रा कोमल द्वारा कभी हमारे गांव आना नामक कविता पेश की जाएगी। इसी तरह आइजी कालेज की छात्रा कंगना का हरियाणा सांग व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ की छात्रा अंजली एवं ग्रुप की हरियाणवी नृत्य का आयोजन होगा। इसी प्रकार आरकेएसडी कालेज के छात्र कमल एवं ग्रुप की तरफ से चौपाल व सुपार्श्व जैन स्कूल की छात्रा करुणा एवं ग्रुप का देशभक्ति गीत पर नृत्य होगा। समारोह में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय गान के साथ समारोह सम्पन्न होगा
Edited By Jagran