मारपीट के दो मामलों में आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने किया केस दर्ज
मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में हमला करने वाले आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में गांव देवीगढ़ निवासी अजदीप उर्फ सोनू ने बताया कि अमित भईया टिकू विजय काला कटारिया अमित पंडित सिल्ली पंडित सहित सात-आठ युवकों ने मिलकर 14 जनवरी को देवीगढ़ चौक पर उसका रास्ता रोकते हुए गंडासी डंडे व चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने उसकी चार तोले सोने की चैन भी छीन ली। आरोपितों ने उसकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। शोर मचाने पर लोगों के एकत्रित होने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई।

जागरण संवाददाता, कैैथल : मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में हमला करने वाले आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में गांव देवीगढ़ निवासी अजदीप उर्फ सोनू ने बताया कि अमित भईया, टिकू, विजय, काला कटारिया, अमित पंडित, सिल्ली पंडित सहित सात-आठ युवकों ने मिलकर 14 जनवरी को देवीगढ़ चौक पर उसका रास्ता रोकते हुए गंडासी, डंडे व चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने उसकी चार तोले सोने की चैन भी छीन ली। आरोपितों ने उसकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। शोर मचाने पर लोगों के एकत्रित होने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। जांच अधिकारी एसआइ विक्रम यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में सनसिटी निवासी विरेंद्र रोहिला ने बताया कि नौ जनवरी को उसके पड़ोसी आरोपित बलबीर ने लाठी मार कर उसे चोट मारी। इस घटना में उसे काफी चोट आई। आरोप है आरोपित ने उसकी छत पर काफी कबाड़ी डाल दिया, इस कारण बरसात का पानी वहां जमा हो गया। जब इस बारे में उसे कहा तो उसकी बात को सुनने की बजाए उस पर लाठी से हमला कर दिया। आरोपित ने जान से मारने की धमकी भी दी। स्वजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। जांच अधिकारी एचसी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Edited By Jagran