Move to Jagran APP

सीएम ने वीसी के माध्यम से जिले को दी 21 करोड़ रुपये की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में 1411 करोड़ की योजनाओं व परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें जिले की करीब 21 करोड़ रुपये की विभिन्न योजना व परियोजनाएं शामिल है जिसका शुभारंभ व शिलान्यास किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 06:27 AM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 06:27 AM (IST)
सीएम ने वीसी के माध्यम से जिले  को दी 21 करोड़ रुपये की सौगात
सीएम ने वीसी के माध्यम से जिले को दी 21 करोड़ रुपये की सौगात

जागरण संवाददाता, कैथल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में 1411 करोड़ की योजनाओं व परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें जिले की करीब 21 करोड़ रुपये की विभिन्न योजना व परियोजनाएं शामिल है, जिसका शुभारंभ व शिलान्यास किया गया है।

loksabha election banner

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा समूचे प्रदेश का एक समान विकास किया जा रहा है। यह जिला के लिए बहुत बड़ी सौगात है, जिसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जिला स्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। कार्यक्रम में पर्यटन निगम के चेयरमैन व पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। राज्यमंत्री ढांडा ने कहा कि विकास की दृष्टि से आज का दिन हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री शासन कम से कम-सुशासन अधिकतम के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को विकसित करने में लगे हैं।

महिला विकास विभाग को बजट में 1,621 करोड़ आवंटित

राज्यमंत्री ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बार बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग को 1,621 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है, जो पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक है। विभाग द्वारा प्रदेश में आंगनबाडी केंद्रों को 4000 प्ले स्कूल में अपग्रेड करके उनमें छोटे बच्चों को गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा देने की योजना है। इसमें पहले चरण में 1135 प्ले स्कूल शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें से 60 प्ले स्कूल कैथल में भी शुरू हो रहे हैं।

इसी प्रकार कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए प्रदेश में 500 शिशु गृह शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें 30 मॉडल शिशु गृह 15 मार्च से प्रारंभ कर दिए गए हैं, इसमें 3 शिशु गृह कैथल में शुरू किए गए हैं।

कैथल मेडिकल कॉलेज सहित आरओबी-आरयूबी परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। शहर के लिए 4.5 किलोमीटर लंबी ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक की योजना तैयार की गई है और इसको रेलवे मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। यह ट्रैक तैयार होने के बाद रेलवे फाटक से निजात मिलेगी और जाम की समस्या दूर होगी।

इन योजनाओं व परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास

-राजौंद में 1 करोड़ 66 लाख की राशि से नवनिर्मित नगर पालिका कार्यालय भवन।

-राजौंद में ही 98.54 लाख से निर्मित शॉपिग कॉम्पलेक्स।

-पूंडरी में 4 करोड़ 72 लाख से निर्मित बुर्जी नम्बर 166844 सिरसा ब्रांच।

-पूंडरी में 7 करोड़ 16 लाख से निर्मित इंडोर-आउट डोर स्टेडियम।

-गांव क्योड़क में 3 करोड़ 06 लाख रुपये से कोटी-कुटेश्वर तीर्थ का जीर्णोंद्धार

-नई अनाज मंडी में तीन करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शेड व ऑफिस कॉम्पलेक्स, किसान रेस्ट हाउस।

यह रहे मौजूद

डीसी सुजान सिंह, एसपी लोकेंद्र सिंह, एसडीएम डा. संजय कुमार व विरेंद्र ढुल, नवीन कुमार, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, तुषार ढांडा, दिलावर सिंह, जजपा नेता हरदीप पाड़ला, डीआरओ श्याम लाल, सीएमओ डा. ओमप्रकाश, कार्यकारी अभियंता बनारसी दास मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.