जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद और शिक्षा विभाग की तरफ से सोमवार को बूथ लेवल अधिकारी यानि बीएलओ को ट्रेनिग देने के लिए पंचायत भवन में बुलाया गया था। नगर परिषद एरिया में 99 और ब्लॉक में 148 बीएलओ हैं। इनमें से करीब 40 बीएलओ गैरहाजिर थे। परिवार पहचान पत्र में लोगों से वार्षिक आय से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। जिन परिवारों ने वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम भरी हुई है, उन परिवारों की जांच की जाएगी। जांच कैसे करनी है, इसे लेकर बीएलओ को ट्रेनिग देने के लिए बुलाया गया था। करीब आधा घंटा ट्रेनिग लेने के बाद बीएलओ ने विरोध कर दिया और उठ कर कमरे से बाहर चले गए। वहां से जाने के बाद उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मांगों का ज्ञापन भी दिया। बता दें कि नगर परिषद की ओर से अभियान चलाकर परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। 40 हजार परिवारों में से करीब 35 हजार परिवार पहचान पत्र बनवा चुके हैं।
बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित
बीएलओ प्रदीप, मुकेश, नवीन ने बताया कि सरकार बार-बार सर्वे के नाम पर परेशान करने का काम कर रही है। कोरोना के दौरान भी परिवार पहचान पत्र का सर्वे करवाने के नाम पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। अब बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं। अगर अध्यापक सर्वे के कार्य में लग जाएंगे तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। सर्वे को लेकर ट्रेनिग भी सुचारू रूप से नहीं दी गई। बिना पूरी जानकारी मिले सर्वे करना मुश्किल होगा।
पांच सदस्यों की बनाई है टीम
आय से संबंधित सर्वे का कार्य करने के लिए पांच सदस्यों की टीम बनाई गई है। इस टीम में एक बीएलओ, एक समाजसेवी, एक स्वयंसेवक, एक ऑपरेटर और एक स्कूल या कालेज से विद्यार्थी को शामिल किया गया है। बीएलओ को टीम का लीडर बनाया गया है।
बूथ के हिसाब से दी जाएगी लिस्ट
ट्रेनिग देने पहुंचे विकास कुमार और राजकुमार ने बताया कि जिन लोगों के परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं, उनकी जानकारी सॉफ्टवेयर पर अपडेट हो चुकी है। सरकार की तरफ से जारी वेबसाइट पर बीएलओ का फोन नंबर डालने के बाद उसके बूथ की सारी जानकारी आ जाएगी। जानकारी मिलने के बाद टीम को साथ लेकर घर-घर जाना होगा और आय की जांच करनी होगी। टीम के सभी सदस्यों की सहमति होने के बाद ही आय की जानकारी सॉफ्टवेयर पर अपडेट होगी। वर्जन :
आय से संबंधित सर्वे को लेकर अध्यापक उनसे मिले थे। इस बारे में उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार काम किया जाएगा।
दलीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी
कैथल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!