Move to Jagran APP

कालेजों में दाखिलों के लिए 17 हजार से अधिक आए आवेदन

कालेजों की दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया वीरवार को खत्म हो गई। स्नातक के लिए विभिन्न कोर्साें में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किया। शुक्रवार से ऑनलाइन माध्यम से कालेजों की दाखिला कमेटी की ओर से दस्तावेजों की जांच शुरू की जाएगी। इसके बाद एक अक्टूबर को पहली मेरिट सूची जारी होगी। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को पांच अक्टूबर तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 06:09 AM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 06:09 AM (IST)
कालेजों में दाखिलों के लिए 17  हजार से अधिक आए आवेदन
कालेजों में दाखिलों के लिए 17 हजार से अधिक आए आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल : कालेजों की दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया वीरवार को खत्म हो गई। स्नातक के लिए विभिन्न कोर्साें में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किया। शुक्रवार से ऑनलाइन माध्यम से कालेजों की दाखिला कमेटी की ओर से दस्तावेजों की जांच शुरू की जाएगी। इसके बाद एक अक्टूबर को पहली मेरिट सूची जारी होगी। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को पांच अक्टूबर तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी।

loksabha election banner

जिले के 15 राजकीय और निजी कालेजों में 17 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। आरकेएसडी कालेज में बीए संकाय की 560 सीटों के लिए सबसे अधिक 3340 आवेदन आ चुके हैं। इसके साथ ही जाट कालेज में बीए संकाय की 480 सीटों के लिए 2856 आवेदन आ चुके हैं। इसके साथ ही आइजी महिला कालेज में बीए संकाय छात्राओं की पसंद बना है। यहां 460 सीटों के लिए 1324 आवेदन आए हैं। वीरवार को कालेज में प्राचार्य आरती गर्ग ने ऑनलाइन माध्यम से होने वाली दस्तावेजों की जांच को लेकर स्टाफ सदस्यों की बैठक ली।

आरकेएसडी पीजी कालेज

कक्षा कुल सीटें आवेदन बीए प्रथम वर्ष 560 3340 बीकॉम 240 811 बीएससी नॉन मेडिकल 160 606 बीएससी मेडिकल 140 227

बीबीए 70 88

बीसीए 70 132

आरकेएसडी सांध्यकालीन सत्र

बीए प्रथम वर्ष 380 868

बीकॉम सामान्य 220 190

बीकॉम इंश्योरेंस 60 19

बीकॉम टैक्स 60 23

बीकॉम ऑनर्स 60 120

आइजी महिला कालेज

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 400 1324

बीकॉम 180 291

बीएससी नॉन मेडिकल 240 195

बीएससी मेडिकल 60 88

बीएएमसी 40 06

आइजी महिला कालेज सांध्यकालीन सत्र

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 80 18

बीकॉम 80 22

राजकीय पीजी कालेज, कैथल

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीकॉम 120 370

बीएससी नॉन मेडिकल 80 330

बीसीएससी मेडिकल 60 114

बीसीए 40 128

बीएएमसी 40 96

बीटीएम 40 58

राजकीय कन्या कालेज चीका

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 180 383

बीकॉम 60 57

बीएससी मेडिकल 40 13

बीएएमसी 40 21

बीटीएम 40 11

डीएवी कालेज, चीका

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 400 488

बीकॉम 160 95

बीएससी सेल्फ फाइनेंस 80 36

चौ. ईश्वर सिंह कन्या कालेज, ढांड

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 400 488

बीकॉम 120 52

बीएससी 60 33

जाट पीजी कालेज

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 480 2856

बीकॉम 180 262

बीएससी नॉन मेडिकल 80 298

बाबू अनंत राम जनता कालेज, कौल

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 320 310

बीकॉम 120 63

बीएससी स्पो‌र्ट्स 50 33

डीपीएड 50 60

बीएससी नॉन मेडिकल 60 45

राजकीय कालेज, राजौंद

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 60 150

अमरनाथ भगतराम कन्या, कालेज, सेरधा

बीए प्रथम वर्ष 180 70

बीकॉम 80 38

राजकीय कालेज, चक्कू लदाना

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 60 77

डीएवी कालेज, पूंडरी

कक्षा कुल सीटें आवेदन

बीए प्रथम वर्ष 160 345

बीकॉम 80 347

आज से शुरू होगी दस्तावेजों की जांच

ढांड : बाबू अनंत राम जनता कालेज कौल, के प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने बताया कि कोरोना काल की विकट परिस्थिति को देखते हुए भी विद्यार्थियों के दाखिला लेने के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। कालेज में विभिन्न संकायों में निर्धारित सीटों से भी अधिक आवेदन आए हैं। प्राचार्य ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद ऑनलाइन डोकोमेंट वेरीफिकेशन 27 सितंबर तक होगी। इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट एक अक्टूबर को लगेगी। फीस जमा कराने का समय एक से पांच अक्टूबर तक होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट आठ अक्टूबर को लगेगी, जिसके लिए फीस जमा कराने की अवधि आठ से 12 अक्टूबर तक रहेगी। अंत में 13 अक्टूबर से कालेज में कक्षाएं शुरू होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.