Move to Jagran APP

परिवार पहचान पत्र के तहत आय वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी सुजान सिंह

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Apr 2021 06:51 AM (IST)Updated: Wed, 07 Apr 2021 06:51 AM (IST)
परिवार पहचान पत्र के तहत आय वेरिफिकेशन  कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी सुजान सिंह
परिवार पहचान पत्र के तहत आय वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी सुजान सिंह

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुजान सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। संबंधित अधिकारी चल रहे आय वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण करें। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी सुजान सिंह ने परिवार पहचान पत्र के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्लानिग अधिकारी, कलायत व पूंडरी नपा सचिव के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वे लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र के संदर्भ में समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि जिला में अब परिवार पहचान पत्र के तहत जिला के 13 हजार 673 परिवारों की आय वेरिफिकेशन करवाई जा रही है। जल्द ही संबंधित अधिकारी इस कार्य में तेजी लाए। इस कार्य में तहसीलदारों, ग्राम सचिवों, पटवारियों को भी शामिल किया जाए। वेरिफिकेशन का कार्य करने वाले टीम लीडर, कंप्यूटर ऑपरेटर, वालंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ता की टीम को पूरा करें, कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला में जिन परिवारों ने अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट नहीं करवाया है, वे सभी परिवार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में पहुंचकर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं। इस पहचान पत्र के आधार पर ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों को जागरूक करें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेशन का कार्य सीएससी यानि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। आमजन सीएसएसी में जाकर फ्री में परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

इस मौके पर जिला परिषद की सीईओ कमलप्रीत कौर, सीएमजीजीए पांखुरी गुप्ता, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविद्र सिंह, डीआरओ श्याम लाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी, सुरेंद्र शर्मा व फूल सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह, एडीआइओ राजीव शर्मा, प्लानिग अधिकारी बिजेंद्र सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लाल डोरामुक्त करने पर भी जोर

डीसी सुजान सिंह जिला राजस्व अधिकारी तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए कार्य चल रहा है, जिसमें 261 गांवों में से 247 गांवों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य किया जा चुका है। बाकि रहे 14 गांव क्योड़क, पाड़ला, चंदाना, हरसौला, सिसला-सिसमौर, प्यौदा, बरटा, साहरण, धनौरी, गौहरां, फिरोजपुर, जोधवा, हाबड़ी, सिरसल में भी जल्द ड्रोन फ्लाइंग कार्य को पूर्ण करवाएं। इस योजना से संबंधित अधिकारी कार्य में तेजी लाएं ताकि जल्द से जल्द लोगों का लाभ प्रदान किया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.