संवाद सूत्र, उचाना : बिजली निगम कार्यालय प्रांगण में 15 दिनों से चल रहा एचएसईबी वर्कस यूनियन का धरना मंगलवार को एक्सईएन नरवाना भीम सैन की मौजदूगी में समाप्त हो गया। उनके साथ उचाना बिजली निगम के एसडीओ भजन सिंह, केंद्रीय परिषद के वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण नैन, यूनिट सचिव कर्मबीर कापड़ो भी मौजूद रहे। कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली मांगों को एक्सईएन ने मानते हुए कर्मचारियों एवं एसडीओ के बीच जो मन मुटाव चल रहा था, उसको भी दूर किया।
सब यूनिट प्रधान अमित संधू ने कहा कि कहा कि कई दिनों से मांगों को लेकर बिजली निगम के कर्मचारी धरना दे रहे हैं। एक्सईएन नरवाना सहित प्रशासनिक अधिकारियों की शुरू से ही कोशिश रही कि कर्मचारियों को धरना समाप्त हो। एक्सईएन ने बताया कि एसडीओ की मौजदूगी में दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव दूर कर दिया गया है। इस मौके पर सुनील शमर कसुहन, दिलबाग श्योकंद, सुभाष शमर, विक्रम श्योकंद, बिजेंद्र, रामनिवास, नरेंद्र, नरेश, हनीफ, नरेंद्र सुरजेवाला, सितेंद्र, सुनील, रवि नैन, सुरेंद्र, विक्रम, सतराम, राकेश मौजूद रहे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।