Move to Jagran APP

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हुई वार्डबंदी, चुनावी अभियान पकड़ेगा जोर

हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली-1994 के नियम के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समितियों की वार्डबंदी कर उनका प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 07:45 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 07:45 AM (IST)
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हुई वार्डबंदी, चुनावी अभियान पकड़ेगा जोर
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हुई वार्डबंदी, चुनावी अभियान पकड़ेगा जोर

प्रदीप घोघड़ियां, जींद

loksabha election banner

हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली-1994 के नियम के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समितियों की वार्डबंदी कर उनका प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। अगर किसी को वार्डबंदी को लेकर आपत्ति या दावा है तो वह छह मई तक एडीसी के सामने आपत्ति दर्ज करा सकता है। छह से आठ मई तक एडीसी के सामने अपील की जाएगी। उसके बाद 10 से 19 मई तक एडीसी अपील पर निर्णय लेंगे। 20 मई को वार्डबंदी को लेकर अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

पंचायती चुनाव को लेकर तैयारी चल रही हैं। प्रशासन ने जिला परिषद के वार्ड निर्धारित करते हुए उनके क्षेत्र भी निर्धारित कर दिए हैं। पहले जींद जिले में 26 वार्ड थे लेकिन अब एक कम कर 25 कर दिए गए हैं।

जिले के इन 25 वार्डों के अंतर्गत होंगे यह गांव -

वार्ड 1. (जनसंख्या : 46514)

शामिल गांव : ढिढोली, हंसडहर, कोयल, दातासिंहवाला, पदार्थखेड़ा, नेपेवाला, रेवर, पीपलथा, गढ़ी, नारायणगढ़, ढाबीटेक सिंह, उझाना और खरल 13 गांव शामिल हैं। वार्ड 2. (जनसंख्या : 43682)

शामिल गांव : बेलरखां, मोहलखेड़ा, अंबरसर, गुरूसर, भाणा ब्राह्मणाना, सुरजाखेड़ा, हथो, भिदराना, सिघवाल, सींसर, ढाकल और गुरथली समेत 12 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 3. (जनसंख्या : 46235)

शामिल गांव : कालवन, रसीदां, सुलहेड़ा, जुलहेड़ा, हरनामपुरा, फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, मेहरा, लोहचब, खरड़वाल, राजगढ़ ढोबी, कलौदा कलां, कलौदा खुर्द, कान्हा खेड़ा, अमरगढ़ और लोन 16 गांव शामिल किए गए हैं।

वार्ड 4. (जनसंख्या : 46171)

शामिल गांव : हमीरगढ़, धरौदी, धमतान साहिब, कर्मगढ़, खानपुर, ईस्माइलपुर, बद्दोवाल, दबलैन, फरैण कलां, फरैण खुर्द, सच्चाखेड़ा और भिखेवाला समेत 12 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 5. (जनसंख्या : 42570)

शामिल गांव : दनौदा कलां, दनौदा खुर्द, सैंथली, जाजनवाला, सुरबरा, दुर्जनपुर, उदयपुर, नचार खेड़ा और मांगलपुर 9 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 6. (जनसंख्या : 40698)

शामिल गांव : सुंदरपुरा, बड़नपुर, झील, भगवानपुरा, डोहाना खेड़ा, दरौली खेड़ा, डूमरखां कलां, डूमरखां खुर्द, घसो कलां, घसो खुर्द, सेढ़ा माजरा, खेड़ी मसानिया, सफा खेड़ी और तारखां समेत 14 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 7. (जनसंख्या : 41224)

शामिल गांव : सुदकैन कलां, सुदकैन खुर्द, मांडी कलां, लोधर, छात्तर, गेंडाखेड़ा, काब्रछा और अलीपुरा समेत 8 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 8. (जनसंख्या : 39333)

शामिल गांव : करसिधु, खरकबूरा, पालवां, घोघड़ियां, रोज खेड़ा, भौंसला, खटकड़, मोहनगढ़ छापड़ा, धनखड़ी समेत 9 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 9. (जनसंख्या : 40513)

शामिल गांव : बड़ौदा, खापड़, भौंगरा, बुडायन, मखंड, उचाना खुर्द, काकड़ौद, कालता और कहसून समेत 9 गांव शामिल हैं। वार्ड 10. (जनसंख्या : 45011)

शामिल गांव : कुचराना कलां, कुचराना खुर्द, थुआ, संडील, डाहौला, बधाना, पेगां, शामदो, चूहड़पुर, खेड़ी बुल्ला और हसनपुर समेत 11 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 11. (जनसंख्या : 44530)

शामिल गांव : दुड़ाना, बिघाना, कटवाल, अलेवा, खांडा, गोहियां, दिल्लूवाला, रायचंदवाला, नगूरां गांवों को शामिल किया गया है। वार्ड 12. (जनसंख्या : 48478)

शामिल गांव : जीवनपुर, दालमवाला, खूंगा, बरसाना, बोहतवाला, श्रीरागखेड़ा, शाहपुर, कंडेला, जीतगढ़, रूपगढ़, कैरखेड़ी, अहिरका, अमरहेड़ी और लोहचब समेत 14 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 13. (जनसंख्या : 37061)

शामिल गांव : बड़ौदी, झांझ कलां, झांझ खुर्द, बरसोला, दरियावाला, जुलानी, संगतपुरा, ईंटल खुर्द, ईंटल कलां, ईक्कस, राजपुरा, जाजवान और ढांडाखेड़ी समेत 13 गांव शामिल हैं। वार्ड 14. (जनसंख्या : 40115)

शामिल गांव : वार्ड 14 में खेड़ी तलौडा, सिवाहा, आसन, बराह कलां, मनोहरपुर, सुंदरपुर, चाबरी, निर्जन, ल मीरवाला, बराह खुर्द, हैबतपुर, खोखरी, मांडो खेड़ी और खरकरामजी समेत 15 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 15. (जनसंख्या : 39650)

शामिल गांव : वार्ड 15 में निडानी, रधाना, सिधवीखेड़ा, अशरफगढ़, पिडारा, रामराय, पोकरीखेड़ी, गुलकनी, निडाना, भैरोखेड़ा, ललितखेड़ा, पड़ाना और रामराय खेड़ा समेत 13 गांव शामिल हैं। वार्ड 16. (जनसंख्या : 35507)

शामिल गांव : वार्ड 16 में बिशनपुरा, किशनपुरा, गोविदपुरा, बिरौली, बहबलपुर, बीबीपुर, ईगराह, रामगढ़, ढाणी, घिमाना, जलालपुर कलां, जलालपुर खुर्द और कर्मगढ़ समेत 13 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 17. (जनसंख्या : 40233)

शामिल गांव 3 वार्ड 17 में अनूपगढ़, किनाना, बराड़ खेड़ा, बुआना, शामलो खुर्द, खीमाखेड़ी, गोसाई खेड़ा, रामकली, ढिगाना, शामलो कलां, बूराडहर, गढ़वाली और खरैंटी समेत 13 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 18. (जनसंख्या : 42191)

शामिल गांव : वार्ड 18 में गतौली, खेड़ा बख्ता, राजगढ़, झमोला, जैजैवंती, देशखेड़ा, मालवी, कमाचखेड़ा, करसोला, करेला, शादीपुर, बुढ़ाखेड़ा लाठर समेत 12 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 19. (जनसंख्या : 43914)

शामिल गांव : वार्ड 19 में सिरसा खेड़ी, नंदगढ़, लजवाना खुर्द, लजवाना कलां, फतेहगढ़, मेहरड़ा, अकालगढ़, हथवाला, ब्राह्मणवास, किलाजफरगढ़, पौली और देवरड़ समेत 12 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 20. (जनसंख्या : 36297)

शामिल गांव : वार्ड 20 में मांडी खुर्द, मोहम्मद खेड़ा, आलनजोगी खेड़ा, खरकगादियां, रिटौली, बणियाखेड़ा, जामनी, ढाठरथ, बेरीखेड़ा, बुढ़ाखेड़ा, रजाना कलां, रजाना खुर्द और अमरावली खेड़ा समेत 13 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 21. (जनसंख्या : 38732)

शामिल गांव : वार्ड 21 में पिल्लूखेड़ा, भुरायण, कालवा, कलावती, धड़ौली, खरकगागर, हाडवा, गांगोली, भागखेड़ा और भिड़ताना समेत 10 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 22 . (जनसंख्या : 38506)

शामिल गांव : वार्ड 22 में मोरखी, मालसरीखेड़ा, लुदाना, भंभेवा, सिवाणामाल, नया गांव सिवाणामाल, बागडू कलां, बागडू खुर्द, सरफाबाद, ऐंचरा कलां, ऐंचरा खुर्द, हरिगढ़ और रामनगर समेत 13 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 23. (जनसंख्या : 35114)

शामिल गांव : वार्ड 23 में बिटानी, हाट, कूराड़, रोजला, होशियारपुरा, मलार, कारखाना, खरकड़ा, बहादुरगढ़, सिल्लाखेड़ी, रत्ताखेड़ा, सिघपुरा, बहादुरपुर और जयपुर समेत 14 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 24. (जनसंख्या : 33627)

शामिल गांव : वार्ड 24 में अंटा, सरनाखेड़ी, बड़ौद, बसीनी, खातला, साहनपुर, निम्नाबाद, भुसलाना, डिडवाड़ा, धर्मगढ़, मलिकपुर, करसिधु, टीटोखेड़ी, रोहड़ और आफताबगढ़ समेत 15 गांव शामिल किए गए हैं। वार्ड 25. (जनसंख्या : 36395)

शामिल गांव : वार्ड 25 में मुआना, छापर, सिघाना, खेड़ा खेमावती, रामपुरा, पाजू कलां और पाजू खुर्द समेत 7 गांव शामिल किए गए हैं। वर्जन

नरवाना में एक वार्ड को कम किया गया है, क्योंकि नरवाना से धनौरी और बरटा गांव कैथल में चले गए हैं। इस कारण वार्ड एक को तोड़कर इसके अंतर्गत आने वाले गांवों को वार्ड दो में शामिल कर दिया गया है।

आरके चांदना, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.