Move to Jagran APP

इन पढ़ी-लिखी महिलाओं पंच-सरपंचों ने गांवों में किया बेहतर काम तो इनाम में मिली स्कूटी

पूरे जिले के पंच-सरपंचों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी छह महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी दी गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 07:15 AM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 07:15 AM (IST)
इन पढ़ी-लिखी महिलाओं पंच-सरपंचों ने गांवों में किया बेहतर काम तो इनाम में मिली स्कूटी
इन पढ़ी-लिखी महिलाओं पंच-सरपंचों ने गांवों में किया बेहतर काम तो इनाम में मिली स्कूटी

जागरण संवाददाता, जींद: पूरे जिले के पंच-सरपंचों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी छह महिला जनप्रतिनिधियों को शनिवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लघु सचिवालय में हुए समारोह में स्कूटी भेंट की। इनमें गांव खरकरामजी की सरपंच कविता, सुलहेड़ा की सरपंच मनीता, सुदकैण कलां गांव की सरपंच नवीन देवी, डूमरखां की पंच नीलम कुमारी, जिला परिषद सदस्य कोमल व उचाना ब्लॉक समिति सदस्य सुमनलता शामिल हैं। दुष्यंत ने कहा कि इन महिलाओं से प्रेरणा लेकर दूसरे सरपंच भी प्रेरणा ले सकते हैं। डिप्टी सीएम ने ऐंचरा गांव की जिला परिषद कोमल को स्कूटी भेंट की तो उनके जेठ अनिल ऐंचरा ने सफीदों गऊशाला के लिए उपमुख्यमंत्री को एक लाख रुपए की राशि का चेक दिया। उपमुख्यमंत्री ने गऊ सेवा को लेकर दान की गई राशि के लिए अनिल ऐंचरा को बधाई दी। इस मौके पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, विधायक अमरजीत ढांडा, डीसी डॉ. आदित्य दहिया, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह भी मौजूद रहे। दैनिक जागरण ने सभी महिला जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उनकी उपलब्धियां जानीं। खरकरामजी: गांव के विकास में की मेहनत का मिला इनाम : कविता

loksabha election banner

योग्यता : बीए, जीएनएम, नर्सिंग में मास्टर डिग्री

खरकरामजी की महिला सरपंच कविता ने कहा कि गांव के विकास को लेकर मेहनत की। ग्रामीणों ने भी इसमें खूब सहयोग किया। गांव में गौशाला बनवाई। पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई, बिजली बिल करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया और स्वयं सहायता समूह बनाए। गांव में 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम सेंटर स्थापित करवाया, ताकि बेटियों और दूसरे छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े। गांव के सरकारी स्कूल को पक्का करवाया, सीसीटीवी कैमरे लगवाए। ऐंचरा: मेहनत और ईमानदारी से किया काम : कोमल

योग्यता : एमए, बीएड

वार्ड-23 से जिला पार्षद कोमल ऐंचरा ने अपने कार्यकाल में मेहनत और ईमानदारी से काम किया। डी प्लान, मनरेगा, ग्रांट से अनेकों विकास कार्य करवाए। खेतों के रास्ते पक्के करवाए, जो इससे पहले किसी भी पार्षद ने नहीं करवाए। हमेशा लोगों के दुख-सुख में साथ रही। पार्षद प्रतिनिधि अनिल ऐंचरा ने बताया कि कोमल को उनके सराहनीय कार्याें के लिए इनाम स्वरूप स्कूटी मिली है। इस खुशी के मौके पर नंदीशाला में एक लाख रुपये भी दान दिए। बुडायन: हर मेंबर को साथ लेकर चली सुमनलता

योग्यता : एमए

उचाना में ब्लॉक समिति की मेंबर सुमनलता बुडायन समिति के सभी सदस्यों को साथ लेकर चली। मीटिग में जाना और सभी के मुद्दे उठाना हो, सुमनलता हमेशा आगे रही। ग्रांट वितरण के दौरान भी सभी को बराबर की ग्रांट दिलवाई। गांवों की गलियां हों या नलके लगवाने हों, चौपाल का सौंदर्यकरण समेत दूसरे विकास कार्यों में भी सुमनलता आगे रही। महिला सशक्तीकरण में भी सुमनलता ने काफी प्रयास किए। सुलहेड़ा: लड़की पैदा होने पर कुआं पूजन करवाने के लिए किया प्रेरित : मनीता देवी

गांव सुलहेड़ा की सरपंच मनीता देवी को ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चुना था। इसके बाद मनीता ने सरपंच बनने के बाद महिलाओं की तरक्की के लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिये। गांव के सावर्जनिक स्थलों के सौंदर्यकरण को भी बढ़ावा दिया है। महिलाओं व लड़कियों को स्वयं को रोजगार करने के लिए सीख दी। गांव में कई लड़कियां कोर्स करके परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। डूमरखां कलां: दोनों बेटियों के जन्मदिन पर करती है पौधरोपण : नीलम

एमए, बीएड करने के बाद पीएचडी कर रही डूमरखां कलां की पंच नीलम कुमारी पढ़ी-लिखी होने के साथ जागरूक महिला भी हैं। दो बेटी होने के बावजूद वह उन्हें बेटों से कम नहीं समझती है। नीलम पंचायत की हर गतिविधि में भाग लेती है और महिला सशक्तीकरण की आवाज उठाती रहती हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों व कन्या स्कूल में जाकर लड़कियों से संबंधित जानकारी हासिल करती हैं। गांव का सौंदर्यकरण बढ़ाने के लिए सफाई के लिए जागरूक करती रहती हैं। सुदकैन कलां: पिछड़े गांव को बनाया अग्रणी : नवीन

बीए तक पढ़ी-लिखी उचाना के सुदकैन कलां की सरपंच नवीन देवी ने बताया कि पहले उनका गांव बहुत ही पिछड़ा हुआ था लेकिन आज विकास कार्यों में गांव की गिनती अग्रणी गांवों में होती है। सालों से कीचड़ से अटी गलियों को पक्का करवाया, तालाबों का सौंदर्यकरण करवाया, पार्क निर्माण, आधुनिक स्कूल बिल्डिग समेत दूसरे विकास कार्य करवाए, जिनके बल पर उन्हें यह इनाम हासिल हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.