कई दिन बाद खिली धूप, ठंड से मिली राहत, आज हो सकती बारिश
काफी दिनों बाद खिली धूप से शुक्रवार को ठंड से कुछ राहत मिली। पिछले कई दिनों की ठंड के बीच लोगों ने राहत की सांस ली।

जागरण संवाददाता, जींद : काफी दिनों बाद खिली धूप से शुक्रवार को ठंड से कुछ राहत मिली। सुबह कोहरा और आसमान में बादल छाए हुए थे। करीब 11 बजे धूप निकली और दोपहर बाद तक धूप रही। जिससे लोग बाहर धूप में बैठे रहे। दिन का अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश की संभावना जताई है। जिससे तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे, धूप भी बहुत कम समय के लिए निकल रही थी। इस कारण ठंड बढ़ गई। जिस कारण पिछले एक सप्ताह में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े हैं। ज्यादातर घरों में बुखार से पीड़ित मरीज हैं। नागरिक अस्पताल में भी ओपीडी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में अधिकतम तापमान लगातार कई दिनों तक 15 डिग्री से नीचे आया, जो काफी सालों बाद देखने को मिला है। इसी वजह से जनवरी में कड़ाके की ठंड हुई। हालांकि इस सीजन में बाकी सालों की तुलना में कोहरा कम रहा।
--------------
फसलों के लिए फायदेमंद ठंड
गेहूं की फसल के लिए ठंड फायदेमंद है। चार से आठ जनवरी के दौरान जिले में औसतन लगभग 52 एमएम बारिश हुई। जोकि सामान्य से काफी ज्यादा है और फसल में एक सिचाई का काम चल गया। कृषि विज्ञान केंद्र पिडारा से मौसम विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को बारिश की संभावना है। जिले में कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। बारिश से गेहूं की फसल में फायदा होगा। लेकिन ज्यादा बारिश ओलावृष्टि होने से गेहूं व सरसों की फसलों के साथ-साथ सब्जियों में भी नुकसान हो सकता है। किसान अभी फसलों में सिचाई व स्प्रे ना करें।
Edited By Jagran