Move to Jagran APP

पीडब्ल्यूडी को सौंपी मार्केटिग बोर्ड की 46 सड़कें

मार्केटिग बोर्ड के अंतर्गत आने वाली जिले की 46 सड़कों को लोक निर्माण विभाग के हवाले किया गया है। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 170 किलोमीटर होगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Mar 2020 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 20 Mar 2020 06:10 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी को सौंपी मार्केटिग बोर्ड की 46 सड़कें
पीडब्ल्यूडी को सौंपी मार्केटिग बोर्ड की 46 सड़कें

प्रदीप घोघड़ियां, जींद

loksabha election banner

मार्केटिग बोर्ड के अंतर्गत आने वाली जिले की 46 सड़कों को लोक निर्माण विभाग के हवाले किया गया है। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 170 किलोमीटर होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा ही इन सड़कों की रिपेयरिग का काम और पैच वर्क किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में इन सड़कों की मोटाई और चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। जो सड़कें 12 फुट की हैं, उन्हें 18 फुट की कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इन्हें अपनी सूची में शामिल कर लिया है।

ग्रामीण क्षेत्र के लिक रोड की ज्यादातर सड़कों की हालत काफी खस्ता है। जर्जर और खस्ताहाल संपर्क मार्गों की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी समय से इन सड़कों की रिपेयरिग और पैच वर्क का काम नहीं हुआ है। इनकी मरम्मत को लेकर मार्केटिग बोर्ड कुछ खास नहीं कर सका। अब इन सड़कों की हालत सुधारने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया है।

---------------------

सबसे ज्यादा ट्रांसफर हुई दुष्यंत के हलके की सड़कें

लोक निर्माण विभाग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अधीन है और वह उचाना से विधायक भी हैं। मार्केटिग बोर्ड से लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर होने वाली सबसे ज्यादा सड़कें उचाना हलके की हैं। लोगों की डिमांड के मद्देनजर उचाना हलके के इन लिक मार्गों का जल्द ही सुधार होने वाला है। उचाना हलके के सुधार को लेकर दुष्यंत व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं।

------------------------

इन विधानसभा क्षेत्रों की यह सड़कें आई हैं लोक निर्माण विभाग के अधीन

क्रमांक मार्ग का नाम -हलके का नाम

1. छात्तर थुआ रोड से संडील -उचाना कलां

2. नगूरां से जीवनपुर -उचाना कलां

3. छात्तर से डाहौला -उचाना कलां

4. संडील से थुआ -उचाना कलां

5. पेगां से दुड़ाना -उचाना कलां

6. चांदपुर से हसनपुर -उचाना कलां

7. चांदपुर से डाहौला -उचाना कलां

8. अलीपुरा से लोधर -उचाना कलां

9. सेढ़ा माजरा से दरोली खेड़ा -उचाना कलां

10. खेड़ी मसानिया से सेढ़ा माजरा -उचान कलां

11. छात्तर से मांडी कलां -उचाना कलां

12. सूरबरा से दनौदा -उचाना कलां

13. काब्रच्छा से तारखां -उचाना कलां

14. उचाना खुर्द से बुडायन -उचाना कलां

15. खानसर मोड़ से मदरसा -सफीदों

16. हाडवा से बागड़ू -सफीदों

17. भूरायण से कालवा -सफीदों

18. ढाठरथ से खारकगादियां -सफीदों

19. सिवाहा से पिल्लूखेड़ा -सफीदों

20. मोहमदखेड़ा से पोपड़ा -सफीदों

21. निम्नाबाद से खतला -सफीदों

22. रोहतक रोड से करसोला -जुलाना

23. करेला से बुआना वाया खरेंटी -जुलाना

24. नंदगढ़ से भैरोंखेड़ा -जुलाना

25. राजगढ़ से देशखेड़ा -जुलाना

26. निडाना से बिरौली -जुलाना

27. शामलो कलां से ढिगाना -जुलाना

28. नंदगढ़ से ढिगाना -जुलाना

29. अप्रोच रोड से खेल स्टेडिय ईगराह -जुलाना

30. कलोदा से दनौदा -नरवाना

31. अलीपुरा काब्रच्छा से नरवाना रोड -नरवाना

32. खरल से धमतान साहिब -नरवाना

33. बुटानी से सील्लाखेड़ी -सफीदों

34. ढाठरथ से रायचंदवाला -जींद

------------------------------

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आई सड़कें : नैन

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नवनीत नैन ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार मार्केटिग बोर्ड से लोक निर्माण विभाग को सड़कें ट्रांसफर हो चुकी है। इन सड़कों की रिपेयरिग और पैचवर्क का कार्य उनके विभाग द्वारा करवाया जाएगा। प्रदेश भर में 659 सड़कें ट्रांसफर हुई हैं, जिनमें जींद जिले की भी लगभग 46 सड़कें हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.