Move to Jagran APP

लोक और न्याय तंत्र भी हरियाली बढ़ाने आगे आया

जागरण संवाददाता, जींद : दैनिक जागरण के मिशन एक करोड़ पौधे अभियान के साथ रविवार को आम

By Edited By: Published: Sun, 31 Jul 2016 10:49 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jul 2016 10:49 PM (IST)
लोक और न्याय तंत्र भी हरियाली बढ़ाने आगे आया

जागरण संवाददाता, जींद : दैनिक जागरण के मिशन एक करोड़ पौधे अभियान के साथ रविवार को आम आदमी के साथ अब केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र ¨सह व उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता भी जुड़ गए। दोनों ने काकड़ौद गांव के राजकीय स्कूल में पौधरोपण किया।

loksabha election banner

बीरेंद्र ¨सह व प्रेमलता ने ग्रामीणों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि पौधरोपण करने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। इसे मुहिम के साथ ग्रामीणों को जुड़कर प्रदेश को हरा-भरा बनाना चाहिए। हरियाणा हरित प्रदेश है। लेकिन हम हरित प्रदेश की छवि को खो रहे हैं। इसे बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

200 पौधे लगाए

वरिष्ठ नागरिक फोरम एवं इनर व्हील क्लब यूनाइटेड द्वारा क्लीन ग्रीन इंडिया के तहत संयुक्त रूप से वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण का आयोजन अशरफगढ़ स्थित सत्यम कॉलेज आफ एजूकेशन में वन विभाग के सहयोग से किया। इस अवसर पर 200 पौधे लगाए गए। फोरेस्ट रेंजर सतीश कुमार ने कहा कि हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. एके चावला, रमाकांत शर्मा, लवली चावला, अमृत कौर, दलीप ¨सह, सुषमा ¨सधवानी, कविता बत्तरा, आशा आहुजा, पदम कुमार मघान, सतीश बहल, रोशनलाल गुप्ता, सत्यप्रकाश भारद्वाज, इंद्र ¨सह भारद्वाज, जोगेंद्र पाहवा, मौजीराम, तीर्थदास अरोड़ा मौजूद थे।

मेरा गांव सबसे प्यारा

पर्यावरण को संरक्षित करने और हरा-भरा करने के लिए मेरा गांव सबसे प्यारा अभियान के तहत रविवार को गो¨बदपुरा के सरकारी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ अभियान के संयोजक नरेश कालीरमन व युवा राजेंद्र ने पौधारोपण कर किया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। स्कूल में अमरूद, सफेदा, पापडी, अर्जुन, फूलों के पौधे आदि करीबन 30 पौधे लगाए गए। इस मौके पर युवा मंडल घिमाणा के अध्यक्ष संजय नायक, शमशेर बाल्मीकि, दलबीर नायक आदि मौजूद रहे।

नरेश कालीरमन ने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी है। घिमाणा युवा मंडल के अध्यक्ष संजय नायक ने कहा कि पर्यावरण को अगर स्वस्थ रखना है तो हमें पौधे लगाने होंगे, तभी हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते है।

41 दिन तक लगाए जाएंगे पांच-पांच पौधे

युवा सैनी सभा ने दैनिक जागरण के अभियान के साथ जुड़ते हुए पौधरोपण किया। प्रधान विजय सैनी की मौजूदगी मे पौधे लगाने की मुहिम चलाई। सभा के सदस्यों ने ये प्रण लिया की 41 दिन तक लगातार 5-5 पौधे शहर में लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से पौधे लगाओ और पर्यावरण को बचाने की अपील की।

सेवानिवृत्ति पर कॉलेज में लगाए पौधे

नरवाना : केएम राजकीय कॉलेज में इतिहास लेक्चरर के पद पर कार्यरत साधु राम श्योकंद 58 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापकों द्वारा उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया। मंच संचालन प्राध्यापक लाल ¨सह ने किया। इस अवसर प्राध्यापक जयपाल आर्य, रघबीर ¨सहमार, अविनाश पाठक, आरके चौहान, मैडम केरा ¨सह, संतरो लांबा, शीला, राजेश सैनी, सुमन धतरवाल, सीमा, चांदीराम, आरके बक्शी आदि स्टाफ मौजूद था। सेवानिवृत होने के बाद साधुराम श्योकंद ने अपने पुत्र एवं हिमाचल प्रदेश में नवनियुक्त जज विशाल श्योकंद के साथ कॉलेज प्रांगण में एक पौधा लगाया।

खाली जमीन पर रोपे पौधे

गांव कर्मगढ़ में भी पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। सरपंच केलो देवी ने स्कूल के प्रांगण और गांव की खाली पड़ी जमीन में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सैकड़ों पौधे लगवाए। इस मौके पर राजेन्द्र बैनीवाल, सुधीर चौपड़ा, रघबीर माथुर, नसीब दीन, सरोज, राजबाला, राजमल, सुरेश कुमार, सुभाष, विक्रम नैन, अनिल नैन आदि ग्रामीण सहित अध्यापक उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.