Move to Jagran APP

किसान आंदोलन पूंजीपतियों व कमेरा वर्ग के बीच लड़ाई : डा. रामचंद्र

बद्दोवाल टोल धरने के दौरान किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Jun 2021 11:48 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jun 2021 08:46 AM (IST)
किसान आंदोलन पूंजीपतियों व कमेरा वर्ग के बीच लड़ाई : डा. रामचंद्र

संवाद सूत्र, नरवाना : बद्दोवाल टोल धरने के 187वें दिन की अध्यक्षता बलदेवा धर्मगढ़ ने की। इसमें दनौदा से सतबीर, दलीपा, बलवंत सच्चा खेड़ा, छज्जू डोहानाखेड़ा व हवा सिंह शिमला कर्मिक अनशन पर बैठे।

loksabha election banner

मंच संचालन करते हुए डा. रामचंद्र ने कहा कि हमारी लड़ाई पूंजीपतियों व कमेरा वर्ग के बीच लड़ाई है, जिसमें कमेरा वर्ग ही जीतता आया है। शीशपाल चहल ने कहा कि जब तक हम अपनी एकता को बनाए रखेंगे, तब तक दुनिया की कोई ताकत हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से रोक नहीं सकती। प्रधानमंत्री मोदी भारत को अमरीका बनाना चाहते हैं, लेकिन सुविधाएं यहां केन्या से भी बदतर हैं। मास्टर रिसाल सिंह ने विचार रखते हुए किसानों की एकता पर जोर दिया।

गायक कलाकारों में वेदपाल शास्त्री ने अपनी रागनी राजगुरु, सुखदेव, भगतसिंह के कुचल दिए अरमान आज दुखी है म्हारे देश का मजदूर किसान, से शहीदों के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में नथाराम, राममेहर, सुनील बद्दोवाल, चांदीराम, मांगेराम, ओमप्रकाश, बलराज, सुभाष लांबा, सुखी, सतबीर, पूनम, गुड्डी, भरपाई, सीमा मौजूद रहे।

एसडीएम ने प्रशासक के तौर पर पदभार ग्रहण कर विकास कार्यों की समीक्षा की

संवाद सूत्र, नरवाना : नगर परिषद का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने प्रशासक के तौर पर कार्यभार संभाला। एसडीएम ने नगर परिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण करते हुए परिषद की विभिन्न मदों एवं घोषित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

एसडीएम ने अधिकारियों से शहर में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की और कहा कि निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं और अधूरे कार्यों को भी कार्य पूरा करें। परिषद द्वारा चलाई जा रही अवैध कब्जा हटाने की मुहिम को तेज किया जाएगा, ताकि नगर वासियों को कोई असुविधा ना रहे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दिनचर्या में प्रयोग की जाने वाली प्लास्टिक की वस्तुएं, डिस्पोजल, पालिथीन, फल व सब्जियों के कचरे को बीच सड़क पर न डालें।

पार्क, स्टेडियम व अन्य सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति अपना सहयोग दें। इस मौके पर ईओ नगर परिषद सुशील कुमार, एमई सुमीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.