Move to Jagran APP

माता-पिता का मार्गदर्शन बच्चे के भविष्य निर्माण में सहायक: अनिल मलिक

मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि माता-पिता द्वारा बच्चे को दिया गया उचित मार्गदर्शन उनका भविष्य संवारता है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 08:16 AM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 08:16 AM (IST)
माता-पिता का मार्गदर्शन बच्चे के भविष्य निर्माण में सहायक: अनिल मलिक
माता-पिता का मार्गदर्शन बच्चे के भविष्य निर्माण में सहायक: अनिल मलिक

संवाद सूत्र, सफीदों: मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि माता-पिता द्वारा बच्चे को दिया गया उचित मार्गदर्शन उसके भविष्य निर्माण में बेहद सहायक सिद्ध होता है। वे मंगलवार को करसिधु स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों से प्राप्त सवालों के जवाब दे रहे थे।

loksabha election banner

वेबीनार को संबोधित करते हुए अनिल मलिक ने कहा कि कहा कि डर मन की वह दशा है, जिससे बच्चा किसी काल्पनिक परिस्थिति से डरता है। यह एक नकारात्मक भावना है। अंधविश्वासी, बुद्धिमान और अनिश्चितता भय के तीन अलग-अलग प्रकार होते हैं। अक्सर बच्चों को पढ़ाई के बाद इसलिए कम याद रहता है कि ज्यादातर छात्र याद करने के तरीकों का सही इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे नुस्खों पर अमल करते हैं, जो किसी काम के नहीं होते। बेहतर रणनीति तैयार करके स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए उत्सुकता व रुचि अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए। व्यवधान करने वाली वस्तुओं को दूर रखें। रट्टा मारने से नहीं विषयों को गहराई से अध्ययन करके सफलता अर्जित की जा सकती है। कुछ सरल तरीके हैं, जिनसे पढ़ी हुई सामग्री को याद रखा जा सकता है। जरूरी है खुद पर भरोसा करें। इस मौके पर स्कूल प्रिसिपल डा. नरेश वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मलकियत चहल, परामर्शदाता नीरज कुमार, समाजसेवी अभिषेक सैनी व इशिता मलिक विशेष रूप से मौजूद थे।

दो दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 16 से

जागरण संवाददाता, जींद : जिला फुटबाल संघ की बैठक मंगलवार को प्रधान सरदार लखबीर सिंह शोभा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए जींद जिले की टीम का चयन करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया कि इस बार आनंद फुटबाल क्लब द्वारा 16 व 17 जनवरी को अर्जुन स्टेडियम में जिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जींद जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 15 जनवरी की शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बैठक में सचिव आनंद इस्वा, कोषाध्यक्ष रणबीर बड़ोदा, जिला फुटबाल कोच राकेश बिढ़ान, आनंद फुटबाल क्लब के प्रधान मुकेश सिगरोहा, सचिव विकास डागर मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.