Move to Jagran APP

सांसद दुष्यंत बोले-समस्त हरियाणा सम्मेलन नई पार्टी और झंडे के बैनर तले होगा

संवाद सूत्र, नरवाना : सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार देर रात को नरवाना हलके के गांव ढ़ाक

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Dec 2018 10:56 PM (IST)Updated: Sat, 01 Dec 2018 10:56 PM (IST)
सांसद दुष्यंत बोले-समस्त हरियाणा सम्मेलन नई पार्टी और झंडे के बैनर तले होगा
सांसद दुष्यंत बोले-समस्त हरियाणा सम्मेलन नई पार्टी और झंडे के बैनर तले होगा

संवाद सूत्र, नरवाना : सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार देर रात को नरवाना हलके के गांव ढ़ाकल, नरवाना, फरैण कलां, कालवन, धनौरी और उझाना का दौरा किया। उन्होंने लोगों को 9 दिसंबर को जींद में होने वाले समस्त हरियाणा सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। चौटाला ने कहा कि हमारा गठबंधन तो जनता के साथ है और समस्त हरियाणा सम्मेलन के बाद विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा के साथ सम्मेलन में पूरी ताकत झोंकने के लिए कहा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में परिवर्तन लाना है, ताकि हरियाणा की धूमिल होती छवि को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ-साथ अन्य दूसरी अन्य पार्टियों के नेता भी लोगों को झूठा आश्वासन देकर उनको लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश के विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के असली कार्यकत्र्ता डॉ. अजय ¨सह चौटाला के साथ हैं, जबकि कुछ अवसरवादी नेता जननायक देवीलाल के प्रति समर्पण की भावना दिखाकर कार्यकत्र्ताओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर सूरजभान काजल, भारत भूषण गुप्ता, बिट्टू नैन, सूबे ¨सह बेलरखा, रामचंद्र मिर्धा, चरणजीत मिर्धा, संदीप धमतान, नरेन्द्र श्योकंद, जयवीर धरौदी, कुलदीप गुलाडी, मनजीत मिर्धा, रणधीर खरल, कश्मीरा नैन सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

loksabha election banner

लोग बहकावे में नहीं आने वाले

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संगठन के बढ़ते जनाधार से दूसरी पार्टी के नेता प्रदेश के लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करना चाह रहे हैं, लेकिन लोग अब उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि समस्त हरियाणा सम्मेलन नई पार्टी व नए झंडे के बैनर तले होगा और तभी से प्रदेश में पार्टी के प्रति लोगों का बदलना स्वाभाविक होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.