संवाद सूत्र, सफीदों: शहीद भगत सिंह सोसाइटी हरियाणा द्वारा गांव बहादुरगढ़ में करवाई गई महिला एवं पुरुष के नेशनल स्टाइल कबड्डी कप में रविवार को आखिरी दिन रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में लड़कियों का फाइनल मैच गढ़वाल व मोर माजरा टीम के बीच खेला गया, जिसमें मोर माजरा की टीम 35-30 अंकों के अंतर से गढ़वाल टीम को हराकर चैंपियन बनी। समापन समारोह पर सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल व डीआइजी ओपी नरवाल, पूर्व आइजी एवं हरियाणा कबड्डी संघ की प्रधान सुमन मंजरी व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
सेमीफाइनल में गढ़वाल टीम ने 32-21 के अंतर से रिढाना की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मोर माजरा व बहादुरगढ़ एकडेमी के बीच हुआ। जिसमें मोर माजरा की टीम ने 28-24 के अंतर से बहादुरगढ़ एकेडमी टीम को हराया था। लड़कों की प्रतियोगिता में फाइनल मैच रोहतक व उचाना के बीच खेला गया, जिसमें उचाना टीम की टीम 25-19 के अंतर से रोहतक टीम को हराकर चैंपियन बनी। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में रोहतक की टीम ने 19-17 के अंतर से उचाना की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
दूसरे सेमीफाइनल में उचाना की टीम ने 40-16 अंकों के अंतर से राजीव गांधी खेल स्टेडियम जुलाना की टीम को मात दी थी। सभी मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। सोसाइटी संचालक व खेल प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कोच प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों को अलग-अलग प्रथम इनाम 51 हजार, द्वितीय 31 हजार, तीसरा 21 हजार व चौथा इनाम 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर रामदेव के शिष्य सुंदर वैदिक ने अपने देशभक्ति गीतों से दर्शकों में जोश भरने का काम किया। कलाकार महाबीर गुड्डू एंड पार्टी ने भी बम लहरी गीत पर प्रस्तुति दी।
मौके पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष बहादुरगढ़ सरपंच सुशील सागवान, हाट सरपंच बिजेंद्र सिघल, डा. केसी भट्टी, प्रेम चंद कोच, एंकर तिलक राज, प्रवीन, सतीश सैनी, प्रविद्र भोला, सत्यवान फौजी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे