जागरण संवाददाता, जींद: पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने रविवार को पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के बेरीखेड़ा गांव में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सरपंच राजेश बूरा व अन्य मौजिज लोगों ने जसबीर देशवाल का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। पूर्व विधायक देशवाल ने कहा कि मेरे पांच साल के कार्यकाल के दौरान बेरीखेड़ा गांव में 71 लाख रुपये के विकास कार्य हुए। उन्होंने एससी चौपाल, सैंसी चौपाल, शमशान घाट की चहारदिवारी, गांव की फिरनी, खेतों के पक्के रास्ते और कई गलियों का उद्घाटन किया।
देशवाल ने बताया कि गांव की लगभग सभी गलियां पक्की हो गई हैं। इस क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए बूढ़ाखेड़ा पावर हाउस लगवाया। उनके विधायक रहते हुए सफीदों हलके के दोनों ब्लॉक में सबसे तेजी से विकास हुए। सफीदों हलके में करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए। पांच वर्षो में सड़क, बिजली, ग्रामीण विकास और पीने के साफ पानी पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया।
किसान की मांगों को पूरा करे सरकार
पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक बार दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की मांगों को तुरंत पूरा करे और इस आंदोलन को खत्म करवाए। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रामदिया, रामकुमार पंच, जीत सिंह, चांदराम, राजू, धर्मवीर, मोहनलाल, देवा सिंह, बिन्दरा, रामभज बूरा, चांदराम यादव, धनपत बैरागी, निट्टू बूरा, जयभगवान जोगी, जसबीर रजाना, बलबीर मलिक, तेलूराम देशवाल, डाक्टर रघुबीर बूढाखेड़ा, बनी सिंह, प्रदीप नंबरदार, राजेश मलिक, बिट्टू रिटौली, सुरेन्द्र कलावती, जोगिन्द्र पहलवान, संदीप नायक, ओमदत्त शर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे।
जींद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे