Move to Jagran APP

संसद से लेकर विधानसभा तक किसानों को राजनीति करनी चाहिए थी : सुनैना चौटाला

बद्दोवाल टोल प्लाजा पर चल रहे धरने के 67वें क्रमिक अनशन पर रामप्रकाश टेकचंद कर्म सिंह महेंद्र सतबीर बैठे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 07:45 AM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 07:45 AM (IST)
संसद से लेकर विधानसभा तक किसानों को राजनीति करनी चाहिए थी : सुनैना चौटाला
संसद से लेकर विधानसभा तक किसानों को राजनीति करनी चाहिए थी : सुनैना चौटाला

संवाद सूत्र, नरवाना : बद्दोवाल टोल प्लाजा पर चल रहे धरने के 67वें क्रमिक अनशन पर रामप्रकाश, टेकचंद, कर्म सिंह, महेंद्र, सतबीर बैठे। धरने पर गांव दबलैन, सुंदरपुरा, बडनपुर, कोयल, नेपेवाला, उझाना, कालवन, धमतान, लोन तथा अन्य गांव के लोग शामिल हुए। धरने पर पहुंची इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने कहा कि वे किसान की बेटी और बहू हैं। इसलिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह किसानों के बीच में आए। उन्होंने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की कमी किसानों को खल रही है। अगर वे होते तो किसान को धरने पर बैठना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जो राजनेता बनकर घूम रहे हैं, वे कह रहे हैं कि जो आंदोलन पर बैठे हैं, वे किसान नहीं हैं। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि संसद से लेकर विधानसभा तक किसान को राजनीति करनी चाहिए थी। किसान ने राजनीति कभी सीखी नहीं, बल्कि वो तो केवल खेत में फसल उगाता रहा। धमतान तपा के प्रधान डा. प्रीतम ने सरकार को चेतावनी दी कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव चांद बहादुर ने कहा कि राजभगत कह रहे हैं कि विपक्ष मोदी को बदनाम कर रहा है ताकि लोगों को असलियत जानकारी होने से रोका जा सके। लेकिन सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर ही देश की वास्तविक तस्वीर क्या है। ये सबके सामने है। मौके पर सीमा, रजनी, संतोष, इंद्रावती, भतेरी, चंद्रपति, शमशेर सिंह, ओमप्रकाश, डा. बलराज सिंह मौजूद रहे। व्यापार संगठन के सम्मेलन में उठाई व्यापारियों की समस्याएं

loksabha election banner

संवाद सूत्र, जुलाना : चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सम्मेलन में जुलाना के शिष्टमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। मंगलवार को जुलाना में हुई बैठक में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रधान रमेश जिदल ने बताया कि सम्मेलन में जून 2017 में वैट खत्म कर जीएसटी लागू किया। जिसमें 40 प्रतिशत वेल्यू एडेड टैक्स (वैट) समायोजित किया गया था। अभी भी व्यापारियों के खाते में वैट खड़ा है, जो समायोजित नहीं हो पाया है। इसे समायोजित करने की मांग की गई। जुलाना में पुलिस व नगरपालिका के कर्मचारी दुकानदारों के दुकान में चालान काटते हैं। जिससे दुकानदारी प्रभावित हो रही है। पुलिस मेन बाजार व मंडी में भी पहुंच कर चालान काट कर व्यापारियों को परेशान करती है। किसान अन्नदाता है तो व्यापारी धनदाता है। इनको परेशान करना गलत है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शिरकत की थी। रमेश जिदल ने बताया कि सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और समस्याओं को हल कैसे किया जाए, इस बारे में विस्तार से बात हुई। मुख्यातिथि ने शिष्टमंडल को व्यापारियों की समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.